क्रिस गेल की तूफानी इनिंग्स एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए संजीवनी की तरह काम आई, जिसकी बदौलत उसने बुधवार रात खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से शिकस्त देकर प्वॉइंट्स टैली में चौथा स्थान हासिल कर लिया। हालांकि इस हार से मुंबई इंडियंस को भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और वह 14 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर कायम रहा।
मुुंबई इंडियंस ने शुरुआती ओवर्स में जूझने के बाद आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने क्रिस गेल के नॉटआउट 82 रनों की बदौलत टारगेट को 18 ओवर्स में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

धीमी शुरुआत, तूफानी अंजाम
142 रन के टारगेट के जवाब में आरसीबी की शुरुआत काफी धीमी रही और उसने अपने 50 रन 9 ओवर में पूरे किए। हालांकि इसके बाद क्रिस गेल ने टॉप गियर लगाया और मुंबई के बॉलर्स की धुनाई करते हुए मैच आरसीबी की ओर मोड़ दिया। उन्हें विराट कोहली (36) से अच्छा सपोर्ट मिला, जिसके साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की अनबीटेन पार्टनरशिप की। गेल ने 59 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 6 छक्के जमाए, जबकि कोहली ने एक चौका और 2 छक्के लगाए।

काम न आई कार्तिक की बाजीगरी
इससे पहले मुंबई की शुरुआत भी धीमी रही, लेकिन आखिरी तीन ओवर में 36 रन बनाने से वह सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा। उसकी तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर (24), अंबाती रायुडू (22), कीरोन पोलार्ड (21) और कैप्टन हरभजन सिंह (20) ही डबल फिगर तक पहुंचे। बेंगलूर की तरफ से मुथैया मुरलीधरन, हर्षल पटेल और आर विनयकुमार ने दो-दो विकेट लिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk