फिरोजशाह कोटला के मैदान में गुरुवार को क्रिस गेल की तूफानी इनिंग्स की मदद से आरसीबी ने दिल्ली को 21 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ टैली में आरसीबी के 17 प्वॉइंट्स हो गए हैं और प्ले ऑफ की रेस में वह बना हुआ है, जबकि दिल्ली पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुका है।
62 गेंदों पर 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से नॉटआउट 128 रन बनाने वाले गेल ने कोटला पर छक्कों की बरसात कर दी। इसकी बदौलत आरसीबी ने एक विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली ने रॉस टेलर (55), वेणुगोपाल राव (36) और आंद्र रसेल (31) की इनिंग्स के बूते मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि वह 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सका और टारगेट से 21 रन दूर रह गया। आरसीबी की ओर से जहीर और परमेश्वरन ने 3-3 और विनय कुमार ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले गेल ने इस सीजन की पहली और ओवरआल तीसरी सेंचुरी जमाई। उन्होंने कैप्टन विराट कोहली (नॉटआउट 73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 204 रन की अनबीटेन पार्टनरशिप की। गेल आइपीएल के किसी एक सीजन में 700 रन पूरे करने वाले पहले बैट्समैन बन गए हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk