कब खेले जाएंगे इंडिया में

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे, जबकि बांग्लादेश को कुछ मैचों के लिए स्टैंडबाई (अतिरिक्त स्थल) के तौर पर रखा गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने 13 मार्च को यह फैसला करके इस टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों को लेकर पिछले कुछ समय से लग रही अटकलबाजी भी समाप्त कर दी. आम चुनावों के कारण इस टूर्नामेंट के कुछ मैच विदेशों में होंगे, लेकिन 13 मई के बाद आखिरी चरण के मैच भारत में ही आयोजित किए जाएंगे.

कहा खेले जाएंगे मैच

2014 का आइपीएल सत्र 16 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को समाप्त होगा. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई के तीन स्थानों अबूधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में 16 अप्रैल को मुंबई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआइ ने हालांकि सरकार से एक मई के बाद देश में ही मैचों के आयोजन की अनुमति मांगी है. भारत में इस टूर्नामेंट की जल्द वापसी तभी संभव हो पाएगी, जबकि सरकार उन राज्यों में सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमत हो जाती है, जहां कि तब तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk