दिल्ली की तरफ से दिए गए 146 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी बंगलोर की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर तीन ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

युवराज सिंह ने केवल 29 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें उनके तीन चौके पांच शानदार छक्के शामिल थे.

वहीं विराट कोहली ने 38 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. कोहली ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. राहुल शर्मा ने 33 रन देकर एक और मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 145 रन बनाए. एक समय दिल्ली ने अपने चार विकेट केवल 35 रन पर खो दिए थे.

उसके बाद जेपी ड्यूमिनी ने नाबाद 67 और रॉस टेलर ने नाबाद 43 रन बनाकर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

बड़ी साझेदारी

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 110 रनों की साझेदारी की लेकिन विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ मिलकर बंगलोर के लिए 84 रन की विजयी साझेदारी करके इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

शुक्रवार को आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे.

पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा जबकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk