नहीं मिल सकती सिक्योरिटी

हमेशा कंट्रोवर्सीज क्रीएट करने वाला क्रिकेट ये टूर्नामेंट एक बार फिर डिसकशन का टॉपिक बन गया है. इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल) इस बार इंडिया में नहीं खेली जाएगी. कुछ ही टाइम में इलेक्शन हैं और उनको देखते हुए सेंट्रल गर्वमेंट ने देश में आइपीएल मैचों में सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने से मना कर दिया है.   

होम मिनिस्टर बोले 'NO'

देश के होम मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे ने साफ शब्दों में कहा है कि आने वाले इलेक्शन को देखते हुए वो आइपीएल को सिक्योरिटी नहीं दे सकते. शिंदे ने कहा कि इलेक्शन के इस टाइम के बीच और सिक्योरिटी फोर्सेज का इंतजाम करना मुश्किल है और ऐसे में आइपीएल का ये सीजन देश में खेला जाना मुश्किल है. ठीक इसी तरह फॉर्मर होम मिनिस्टर पीय चिदंबरम ने भी साल 2009 में इलेक्शन के चलते आइपीएल में सिक्योरिटी देने से मना कर दिया था और फिर टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला गया था.

अब कहां खेला जाएगा

आइपीएल के लिए अब दूसरे देशों से कॉन्टेक्ट शुरु कर दिया गया है. आइपीएल के चेयरमैन रंजीब बिस्वाल ने कहा कि हमें सेंट्रल गर्वमेंट से इस बात की जानकारी मिली है इसलिए हमने कई और देशों के क्रिकेट बोर्डों से कॉन्टेक्ट करना शुरु कर दिया है. हालांकि इस बार भी 2009 की तरह ही आइपीएल 7 के भी ज्यादा चांसेज साउथ अफ्रीका में खेले जाने के हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk