सरफराज बन गए हीरो

आईपीएल 8 के सबसे युवा खिलाड़ी सरफराज खान उस वक्त इस सीजन के हीरो बन गए जब उन्होनें 21 बॉल्स में 45 रन बनाकर करिश्मा कर दिया. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु मैच में RCB प्लेयर एबी डिविलियर्स जैसे ही 45 बॉल्स पर 57 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए तो RCB फैंस में एक अजीब उदासी छा गई. दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक ने जोर से अपना बल्ला जमीन पर दे मारा. लेकिन सरफराज खान ने क्रीज पर पहुंचते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरु कर दी.

लेकिन पापा नहीं देख पाए मैच

सरफराज खान ने क्रिकेट की ट्रेनिंग अपने पिता नौशाद खान से ली है. नौशाद खान एक क्रिकेट कोच हैं जो आज भी अपने दोनों बेटों को कुर्ला से आजाद मैदान मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्रेक्टिस कराने ले जाते हैं. अपने बेटे को क्रिकेट ट्रेनिंग देने वाले नौशाद अपने ही बेटे की शानदार पारी नहीं देख पाए क्योंकि वह अपने दूसरे बेटे को ट्रेनिंग दे रहे थे. बेटे की उपलब्धि पर सरफराज के पिता ने बताया कि बड़े प्लेटफॉर्म पर सरफराज की यह बड़ी इनिंग है. और वह काफी अच्छा खेला.

अंडर 19 वर्ल्डकप टीम में था सरफराज

आईपीएल में पर्दापर्ण करने से सरफराज खान 2014 में भारत की अंडर 19 वर्ल्डकप टीम में खेल चुका है. इसके साथ ही उन्होंने रणजी ट्राफी में मुंबई की टीम में अपना पहला मैच खेला है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk