कानपुर। इंडिया प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो चुकी। इस बार कुल 60 खिलाड़ियों को खरीददार मिला वहीं काफी संख्या में प्लेयर बिना बिके रह गए। इनमें वो नाम भी शामिल हैं जो काफी दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी हैं।

ब्रेंडन मैक्कुलम

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम से खतरनाक ओपनर बल्लेबाज शायद ही कोई है। मैक्कुलम लीग क्रिकेट का अभी भर हिस्सा हैं। वह बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के कप्तान हैं। मगर आईपीएल में उन्हें इस बार कोई खरीददार नहीं मिला। मैक्कुलम ने आईपीएल इतिहास में कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं।

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में अपने देश के लिए खूब रन बनाते हैं। यही नहीं पिछले दो आईपीएल सीजन में वह मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रहे मगर आईपीएल 12 के लिए किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। यही वजह है कि मैक्कुलम की तरह एलेक्स भी बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज होने के बावजूद बिना बिके रह गए।

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीकी टीम के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज हाशिम अमला तो बल्लेबाजी में विराट कोहली को टक्कर देते हैं, फिर भी आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। यह प्रोटीज बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहा था और रन भी बनाए मगर उन्हें आईपीएल में खेलने का इस बार मौका नहीं मिला।

उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी काफी टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते हैं। बिग बैश लीग में उनकी तूफानी बल्लेबाजी भी किसी से छुपी नहीं। इसके बावजूद आईपीएल 12 नीलामी में उन्हें नहीं खरीदा गया।

शाॅन मार्श

दो करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शाॅन मार्श भी इस बार बिना बिके रह गए। मार्श का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। यही नहीं हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों के खेल में मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की थी।

कोरे एंडरसन

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरे एंडरसन वैसे तो आईपीएल में हमेशा खेलते आए हैं मगर किसी एक टीम में नहीं टिके। साल दर साल उनकी टीम बदलती गई और इस बार तो वह बाहर ही हो गए। उन्हें नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा।

ल्यूक रोंची

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड क्रिकेटर ल्यूक रोंची का आईपीएल रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है। वह लीग में हमेशा रन बनाते आए हैं। खासतौर से उनका स्ट्राइक रेट भी काफी हाई रहता है। इसके बावजूद इस साल आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

डेल स्टेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। सभी को उम्मीद थी कि इस बार कोई न कोई फ्रेंचाइजी स्टेन पर दांव जरूर लगाएगी मगर ऐसा हो न सका।

क्रिस जाॅर्डन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस जाॅर्डन को टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है। यही नहीं उन्हें आईपीएल का काफी अनुभव भी है। मगर इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।

एडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार एडम जाम्पा भी इस साल बिना बिके रह गए। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से आईपीएल में हिस्सा ले चुके जांपा को कोई खरीददार नहीं मिला।

जेम्स पैटिंसन

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन चोट के चलते क्रिकेट से काफी दूर थे मगर घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर वापसी के संकेत दे दिए थे। यही वजह है कि आईपीएल 12 नीलामी में उन्होंने अपना नाम दिया मगर दुभार्ग्यवश उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

IPL इतिहास में 6वीं टीम के साथ खेलेंगे युवराज, जानें वो इकलौता खिलाड़ी जो 7 टीमों के साथ खेला

दिल्ली ने लगाया दांव! IPL के लिए खरीदे टेस्ट स्पेशलिस्ट क्रिकेटर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk