कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का लीग राउंड खत्म हो चुका है। अब प्लेऑफ की जंग शुरु होगी जिसमें चार टीमें शामिल हैं। इनमें एक टीम एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके टाॅप 2 में है, इसकी वजह है उनकी शानदार गेंदबाजी। हालांकि बल्लेबाजों ने इस साल कुछ खास नहीं किया। टीम के ओपनर बैट्समैन शेन वाटसन तो ज्यादातर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। यही वजह है कि इस साल पहले पाॅवरप्ले में सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकाॅर्ड वाटसन के नाम दर्ज हो गया।

ipl मैच शुरु होते ही 15 मिनट के अंदर आउट हो जाता है ये बल्लेबाज

वाटसन होते हैं सबसे ज्यादा आउट

आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वाटसन ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 14 पारियां खेली जिसमें 10 बार वो पहले पाॅवरप्ले में आउट हुए। इस दौरान उनका एवरेज मात्र 15.1 का रहा वहीं स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे था। यानी कि वह हर गेंद में रन बनाने में भी कामयाब नहीं रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज वाटसन ने इस साल सिर्फ 258 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है और वह टाॅप स्कोरर की लिस्ट में 30वें नंबर पर हैं।

ipl मैच शुरु होते ही 15 मिनट के अंदर आउट हो जाता है ये बल्लेबाज

शाॅ का रिकाॅर्ड भी नहीं है अच्छा

भारत के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का रिकाॅर्ड भी पाॅवरप्ले में अच्छा नहीं है। इस साल वाटसन के बाद शुरुआती छह ओवरों में सबसे ज्यादा आउट होने वाले शाॅ दूसरे बल्लेबाज हैं। पृथ्वी ने 14 पारियां खेली जिसमें 9 में उन्होंने जल्दी विकेट गंवा दिया। इस दौरान उनका औस्त 19.7 का रहा। ओवरऑल देखें तो मौजूदा सीजन में शाॅ के बल्ले से सिर्फ 292 रन निकले, जिसमें एक अर्धशतक है। हाईएस्ट स्कोर 99 रन है।

ipl मैच शुरु होते ही 15 मिनट के अंदर आउट हो जाता है ये बल्लेबाज

IPL खेलते हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लगी चोट, बाहर हो सकता है वर्ल्ड कप टीम से

IPL मैच जीतने के बाद रोहित को आई बेटी की याद, बल्ले को लगाया सीने से

तीसरा नाम आता है क्रिस गेल का

पाॅवरप्ले में विकेट गंवाने वाले टाॅप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल का नाम भी आता है। तीसरे पायदान पर मौजूद गेल ने 12 पारियां खेली जिसमें 7 बार वह शुरुआती 6 ओवरों में विकेट गंवा बैठे। हालांकि इसके बावजूद बाकी पारियां में गेल के बल्ले से खूब रन निकले। वह इस सीजन टाॅप 5 स्कोरर में एक हैं। गेल के नाम 13 मैचों में 490 रन दर्ज हैं जिसमें 4 हाॅफसेंचुरी भी शामिल हैं।