अपने बयान में उन्होंने कहा कि आईपीएल में स्पॉट फिक्िसंग की वजह से वे नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अब राजीव शुक्ल के इस्तीफे के बाद श्रीनिवासन पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है.

अब श्रीनिवासन की भी होगी छुट्टी

बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन अपनी कुर्सी छोड़ने के बाद भी रिमोट अपने हाथ में ही रखना चाहते हैं. संडे को बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी में श्रीनिवासन के इस्तीफा देने पर फैसला हो सकता है. श्रीनिवासन ने इस्तीफा देने के साथ कुछ शर्तें रखी हैं.

पहली शर्त: दोबारा बनाओ अध्यक्ष

इस साल सितंबर में नए बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में श्रीनिवासन ने कहा है कि वे स्पॉट फिक्िसंग की जांच तक अपनी कुर्सी छोड़ देंगे. जांच पूरी होने के बाद अगर वे दोषी नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें दोबारा से अध्यक्ष बनाया जाए.

दूसरी शर्त: संजय जगदाले और अजय शिर्के की वापसी न हो

बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के ने श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग करते हुए अपनी कुर्सी छोड़ी थी. अब श्रीनिवासन ने कहा कि अगर वे कुर्सी छोड़ते हैं तो इन दोनों की वापसी नहीं होनी चाहिए.

तीसरी शर्त: शशांक मनोहर नहीं अरुण जेटली पर राजी

श्रीनिवासन ने एक शर्त यह भी रखी है कि अगर वे इस्तीफा देते हैं तो उनकी जगह अरुण जेटली को अध्यक्ष बनाया जाए. वे नहीं चाहते हैं कि उनकी जगह पूर्व अध्यक्ष शशांत मनोहर को कुर्सी सौंपी जाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk