UTV Indiagames ने इस गेम को अनाउंस किया है. इसे एंड्रोइड यूजर्स एक्सेस कर सकते हैं. इस गेम को खेलते वक्त आई पी एल के सीजन 6 के रियल फन को एक्सपीरियंस किया जा सकता है. इस गेम को डिजाइन करते टाइम प्रेजेंट आई पी एल 6 की टीम्स और उनके फीचर्स का खास ध्यान रखा गया है.   

क्रिकेट लवर्स को टार्गेट करते हुए इस एप को डिजाइन किया गया है. इस एप में प्लेयर के सामने कई सारे चेलेंजेस दिए जाएंगे जिन्हें सक्सेसफुली फेस करने पर प्लेयर को मिलेंगे प्वाइंट्स. इस गेम को फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलो़ड कर सकते हैं.

IPL Cricket Fever 2013 game

इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर फेसबुक के थ्रू कनेक्ट हो सकता या फिर गेस्ट की तरह भी खेल सकता है. गेम काफी सिंपल बनाया गया है और इसमें काफी सारे ऑपशंस दिए गए हैं जिससे इसे सभी आसानी से खेल सकते हैं. इस गेम का एक चैलेंज कुछ ऐसा है कि प्लेयर को एक ओवर में 8 रन बनाने होंगे. इस गेम में पॉवर शॉट मारने का ऑपशन दिया गया है. प्लेयर का पॉवर मीटर कितना इफेक्टिव है उसी के हिसाब से वो उतना ही इफेक्टिव शॉट मार सकता है. इसके अलावा स्क्रीन पर और भी ऑपशंस दिए गए होंगे जो कि ग्रे दिखेंगे और उन्हें एनेबल करने के लिए प्लेयर को प्वाइंट्स कलेक्ट करने होंगे. इस गेम को खेलने के बाद अचीवमेंट्स को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते है.   

एक दिन में प्लेयर को 3 चेलेंजस तक दिए जाएंगे. इस से ज्यादा चेलेंजस के लिए प्लेयर को डिजिटल कैश देना होगा. डिजियल कैश को एक्च्युअल कै से खरीदा जा सकता है, मलतब गूगल प्ले से  क्रेडीट कार्ड के थ्रू पेमेंट करके डिजिटल कैश प्लेयर को मिल जाएगा. इस कैश को छोटे-छोटे पेमेंट्स में कई बार जरूरत के हिसाब से दिया जा सकता है. अच्छा शॉट मारने पर प्लेयर को स्क्रीन पर चियर गर्लस चियर करती नजर आएंगी.