आईपीएल के चेयरमैन चिरायु अमीन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ 2012 में होने वाले टूर्नामेंट की तारीख़ें 10 महीने पहले ही घोषित की गई हैं। अगले साल फ़ाइनल रविवार, 27 मई को खेला जाएगा। इस तरह कुल 54 दिनों के दौरान 74 मैच होंगे।

अमीन ने बयान में कहा, "हमें ख़ुशी है कि हम आईपीएल 2012 की तारीख़ें दस महीने पहले ही घोषित कर रहे हैं। मैचों का कार्यक्रम भी जल्दी ही घोषित होगा."

आईपीएल का चौथा सीज़न क्रिकेट विश्व कप के तुरंत बाद ही शुरू हुआ था और इस बार आईपीएल के प्रति दर्शकों के उत्साह में कमी भी देखी गई। मगर अमीन को उम्मीद है कि अगले साल के आईपीएल में दर्शकों का समर्थन काफ़ी होगा।

उन्होंने कहा, "हमें इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल का पाँचवाँ सीज़न भी पहले जितना ही रोमाँचक होगा." आईपीएल का पहला सीज़न 2008 में भारत में हुआ था जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की थी।

आम चुनाव और सुरक्षा बलों की उपलब्धता की वजह से आईपीएल 2009 में दक्षिण अफ़्रीका में हुआ जहाँ डेकन चार्जर्स ने जीत हासिल की।

इसके बाद 2010 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर ख़िताब जीता। फिर 2011 में इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराकर ख़िताब बरक़रार रखने में भी क़ामयाबी हासिल की।

पिछले सीज़न में आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की गई थीं। कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स को शामिल करने के बाद इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हैं।

International News inextlive from World News Desk