16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके राइट्स
स्टार इंडिया ने 16,347.5 करोड़ रुपए खर्च करके पांच साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टेलीकास्ट राइट्स खरीद लिए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ग्लोबल लेवल पर आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए स्टार इंडिया ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी। इसके तहत अब स्टार इंडिया के पास 2018 से 2022 तक आईपीएल का मीडिया राइट्स रहेगा। इससे पहले सोनी नेटवर्क के पास आईपीएल के टेलीकास्ट का राइट था। 2009 में सोनी चैनल ने आईपीएल के टेलीकास्ट राइट्स को 1.63 अरब डॉलर में नौ साल के लिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप से खरीदा था। गौरतलब है कि वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने बीसीसीआई से 10 साल के लिए आईपीएल के टेलीकास्ट राइट्स हासिल किए थे।

इन पांच देशों की जीडीपी से ज्‍यादा है ipl के मीडिया राइट्स,इस कंपनी ने खरीदे
1. मालदीव :

इन पांच देशों की जीडीपी से ज्‍यादा है ipl के मीडिया राइट्स,इस कंपनी ने खरीदे
2. भूटान :

इन पांच देशों की जीडीपी से ज्‍यादा है ipl के मीडिया राइट्स,इस कंपनी ने खरीदे
3. लाइबेरिया :

इन पांच देशों की जीडीपी से ज्‍यादा है ipl के मीडिया राइट्स,इस कंपनी ने खरीदे
4. जिबूती :

इन पांच देशों की जीडीपी से ज्‍यादा है ipl के मीडिया राइट्स,इस कंपनी ने खरीदे
5. ग्रेनाडा :

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk