इस बार मजबूत दावेदारी


अभी तक आईपीएल में नौ टीमें खेल रही हैं, लेकिन नेक्स्ट सीजन से 10 टीमें आईपीएल का हिस्सा होंगी. यह कहना है आईपीएल के न्यूली अप्वाइंटेड कमिश्नर राजीव शुक्ला का. उन्होंने बताया कि गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद नई टीमों की बिडिंग पर प्रपोजल तैयार होगा. बिडिंग में कोई फ्रेंचाइजी अप्रोच करती है तो यूपी की आईपीएल टीम नेक्स्ट सीजन में शामिल की जाएगी.

दो बार bidding में UP


उत्तर प्रदेश की टीम दो बार आईपीएल में एंट्री डोर से वापस आ चुका है. आईपीएल कमिश्नर ने बताया कि फस्र्ट और थर्ड सीजन में टीमों की बिडिंग के वक्त यूपी का भी नाम था. पहले सीजन में रिलायंस के सामने मुंबई इंडियंस, यूपी और एक अन्य टीम थी. मगर, रिलायंस ने मुंबई इंडियंस पर दांव खेला. इसी तरह थर्ड सीजन में सहारा ग्रुप ने यूपी के बजाय पुणे वॉरियर्स को चूज किया. इससे नेक्स्ट सीजन के लिए यूपी आईपीएल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है.


शानदार combination


आईपीएल में यूपी के क्रिकेटर्स की दस्तक ने साबित कर दिया है कि यहां बेहतरीन खिलाडिय़ों की कमी नहीं है. सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, परविंदर सिंह, अली मुर्तजा, शिवाकांत शुक्ला समेत कई खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजीज के लिए खेल रहे हैं. प्रॉमिसिंग और टैलेंटेड  प्लेयर्स की फर्टाइल लॉट देखकर फ्रेंचाइजीज की नजर यूपी पर आ टिकी है. यूपी सीनियर टीम के एक सेलेक्टर ने कहा कि अगर यूपी आईपीएल की टीम बनती है तो उसे बीट कर पाना मुश्किल होगा.

march के बाद अगला match


जब तक ग्रीन पार्क बनकर तैयार नहीं हो जाता, कानपुर को कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं मिलेगा. चाहे वो वनडे-टेस्ट हो या आईपीएल का टी-20 मैच. आईपीएल कमिश्नर ने कहा, अगर मार्च तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाता है तो रोटेशन के हिसाब से हम अगला मैच ग्रीन पार्क को फौरन एलॉट कर देंगे. हालांकि, मार्च तक स्टेडियम बनकर तैयार होने की बात पर उन्होंने शंका जताई.

UPCA का अलग stadium


बीसीसीआई ग्रीन पार्क को लीज पर लेने के लिए स्टेट गवर्नमेंट से टच में है. साथ ही यूपीसीए के नए स्टेडियम पर भी काम जारी है. राजीव शुक्ला ने बताया कि लखनऊ और इलाहाबाद रोड पर दो साइट देखी है. जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा. स्टेट में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सभी डिस्ट्रिक्ट्स की टीमों से कहा गया है कि वह अपने क्रिकेट लेवल में सुधार करें. अगर किसी डिस्ट्रिक्ट का कोई खिलाड़ी रणजी टीम में चुना जाता है तो वहां की एसोसिएशन को 25 हजार रुपए का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा.  टीम इंडिया के खिलाडिय़ों की इंजरीज के सवाल पर आईपीएल कमिश्नर ने कहा कि खिलाड़ी रेस्ट ले सकते हैं. हमारे पास प्लेयर्स की कमी नहीं है. आईपीएल की वजह से खिलाडिय़ों का प्रदर्शन गिरने की बात पर उन्होंने कहा कि विदेशों में भी यही शिड्यूल है. वहां की टीमें भी इतने ही मैचेज खेलती हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोयब अख्तर की किताब में सचिन पर किए गए कमेंट्स के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा शायद उनकी याददाश्त कमजोर है.मुझे लगता है शोयब को इस गलती के लिए सचिन से माफी मांगनी चाहिए.

injuries बड़ी वजह


इंग्लैंड में टेस्ट और वनडे में शर्मनाक हार की वजह नेतृत्व में कमी या खिलाडिय़ों की इंजरीज में से क्या है? इस सवाल पर शुक्ला ने कहा कि निश्चित ही खिलाडिय़ों की इंजरी. मगर, इंग्लैंड की शानदार परफॉर्मेंस को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.