काफी रोचक होगा ये मुकाबला

कानपुर। आईपीएल 11 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया। खिताबी मुकाबले से पहले बस एक क्वाॅलीफाॅयर मैच शुक्रवार को केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसकी भिड़ंत फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। कोलकाता और हैदराबाद के कप्तान इस मैच में अपने मजबूत पक्ष के साथ मैदान में उतरेंगे। एक तरफ सनराइजर्स के गेदबाज कहर ढा रहे तो दूसरी तरफ कोलकाता में आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का पासा पलटने में माहिर हैं। बेहतर बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी के बीच दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

राशिद खान बने हैं अनसुलझी पहेली

मौजूदा आईपीएल सीजन में जिस गेंदबाज ने सभी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा छकाया, वो सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान हैं। इस सीजन राशिद ने कमाल की बाॅलिंग की है। उन्होंने अपने जाल में कोहली से लेकर डिविलियर्स तक कई धुरंधरों को चलता किया है। इर्डन गार्डन में खेले जा रहे दूसरे क्वाॅलीफाॅयर में उनकी टीम चाहेगी कि राशिद फिर से अपना जलवा दिखाएं। जहां तक केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी की बात है तो कोलकाता की टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे राशिद कभी आउट नहीं कर पाए।

राॅबिन उथप्पा नहीं बने राशिद के शिकार

कोलकाता नाइट राइडर्स के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा पर केकेआर को काफी भरोसा है। उथप्पा ऐसे बल्लेबाज हैं कि एक बार चल गए तो किसी भी गेंदबाज की लाइन-लेंथ बिगाड़ सकते हैं। हैदराबाद के खिलाफ भी उथप्पा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। राशिद खान भी उथप्पा को खामोश रखने में नाकाम रहे हैं। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों पर नजर डालें तो, अब तक आईपीएल में राशिद ने उथप्पा को 31 गेंदें फेंकी हैं। जिस पर 58 रन बने हैं।सबसे रोचक बात यह है कि राशिद कभी उथप्पा को आउट नहीं कर पाए हैं। अब यह देखना होगा कि शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में यह रिकाॅर्ड बना रहता है या कोई करिश्मा देखने को मिलेगा।

गेंदबाजी पर है पूरा भरोसा

अफगानिस्तान के उभरते युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान पर हैदराबाद की पूरी उम्मीद टिकी होगी। पिछले एक साल में इंटरनेशनल मैचों में राशिद ने जो प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है। वह तेजी से अपने खेल को सुधारते जा रहे हैं। आईपीएल 11 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा है। हैदराबाद की ताकत ही उनकी गेंदबाजी है, इस सीजन में टीम ने कई मैच शानदार गेंदबाजी के दम पर जीते हैं। ऐसे में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन चाहेंगे कि क्वाॅलीफाॅयर 2 में उनके गेंदबाज फिर से जादू दिखाएं।

डिविलियर्स से जुड़ी वो 5 झूठी बातें, जिन्हें अक्सर लोग मान लेते हैं सचविराट कोहली ने कहा, वह पिता जरूर बनेंगे मगर एक शर्त पर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk