भारत में कब होगी वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे, जबकि बांग्लादेश को कुछ मैचों के लिए स्टैंडबाई (अतिरिक्त स्थल) के तौर पर रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने बुधवार को यह फैसला करके इस टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों को लेकर पिछले कुछ समय से लग रही अटकलबाजी भी समाप्त कर दी. आम चुनावों के कारण इस टूर्नामेंट के कुछ मैच विदेशों में होंगे, लेकिन 13 मई के बाद आखिरी चरण के मैच भारत में ही आयोजित किए जाएंगे. बीसीसीआइ ने हालांकि सरकार से एक मई के बाद देश में ही मैचों के आयोजन की अनुमति मांगी है. भारत में इस टूर्नामेंट की जल्द वापसी तभी संभव हो पाएगी, जबकि सरकार उन राज्यों में सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमत हो जाती है, जहां कि तब तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

कहा खेले जाएंगे मैच

बोर्ड सचिव संजय पटेल ने बयान में कहा, 'बीसीसीआइ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 2014 का आइपीएल सत्र 16 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को समाप्त होगा. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई के तीन स्थानों अबूधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. इस दौरान कम से कम 16 मैच यूएई में खेले जाएंगे.' बयान में कहा गया कि बीसीसीआइ आइपीएल के मैचों की मेजबानी के लिए अपना पूरा सहयोग देने की पेशकश करने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और उसके अध्यक्ष एचएच शेख नाहयान मबारक अल नाहयान तथा यूएई सरकार का आभारी है.

सरकार के फैसले को मानेगा बीसीसीआइ

बोर्ड ने कहा, 'एक मई से लेकर 12 मई तक के मैचों के लिए बीसीसीआइ ने गृह मंत्रालय और भारत सरकार से संपर्क किया है. बोर्ड ने सरकार से उन शहरों में आइपीएल मैच करवाने की अनुमति मांगी है जिनके संबंधित राज्यों में मतदान हो चुका होगा.' बयान के अनुसार, 'बीसीसीआइ इससे जुड़ी विभिन्न जटिलताओं को लेकर सचेत है, लेकिन उम्मीद है कि इस पर अनुकूल विचार किया जाएगा. बीसीसीआइ इस संबंध में सरकार के फैसले को मानेगा. इस दौरान भारत में खेलना संभव नहीं होगा तो आइपीएल मैच बांग्लादेश में आयोजित किये जाएंगे तथा बीसीसीआइ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश सरकार का इस सहयोग के लिए आभारी है.'

जब चुनाव खत्म हो जाएंगे, तब आइपीएल एक बार फिर भारत लौटेगा और इसका प्लेऑफ और फाइनल भारत में ही खेला जाएगा. फाइनल एक जून को होना है. पूरा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk