जेसी राइडर (नॉटआउट 73) और स्टीव स्मिथ (नॉटआउट 44) की जबर्दस्त इनिंग्स और चौथे विकेट के लिए उनके बीच हुई अनबीटेन 66 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत शनिवार को पुणे वॉरियर्स ने चेन्नई को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। पुणे को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने 4 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपरकिंग्स रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस की जोरदार इनिंग्स के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन ही बना सका। राइडर ने अपनी इनिंग्स के दौरान 7 चौके और एक छक्का जमाया, जबकि स्मिथ ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. 

बेकार गई जड़ेजा की बैटिंग
इससे पहले जडेजा ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाने के अलावा धोनी (26) के साथ चौथे विकेट के लिए61 रन जोड़े। वहीं डु प्लेसिस ने 43 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके व दो छक्के जड़े। डु प्लेसिस ने मुरली विजय के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन जोडक़र अच्छी शुरुआत दी। पुणे के लिए राहुल शर्मा ने 16 रन पर दो विकेट चटकाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk