रवींद्र जडेजा के आलराउंड परफॉर्मेंस के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-5 में अपनी पहली जीत दर्ज की। धोनी की टीम ने शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में डेक्कन चार्जर्स को 74 रन से मात दी।
जडेजा ने पहले 29 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर चेन्नई को 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया और बाद में 16 रन पर 5 विकेट लेकर उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को 119 रन पर समेट दिया। चार्जर्स की ओर से 23 रन बनाने वाले कैमरून व्हाइट हाईएस्ट स्कोरर रहे। जडेजा के अलावा बोलिंगर और जकाती ने भी दो-दो विकेट झटके।

काम आई धोनी की ट्रिक
धोनी ने जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करके खुद से ऊपर भेजा और जडेजा ने भी उन्हें निराश नहीं किया। अपनी 29 गेंदों की इनिंग्स में जडेजा ने 3 चौके और इतने ही छक्के जमाए। उनके जाने के बाद ड्वेन ब्रावो (नॉटआउट 43) ने डेक्कन चार्जर्स के बॉलर्स की पिटाई को जारी रखते हुए टीम को 193 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। ब्रावो ने सिर्फ 18 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के जमाए। सुपरकिंग्स के आखिरी 100 रन महज 7 ओवर में बने, जबकि आखिरी पांच ओवर में 72 रन बने। अंतिम ओवर में ब्रावो ने तीन छक्के लगाते हुए 23 रन जोड़े।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk