आईपीएस एसोसिएशन ने खारिज की विष्णु सहाय कमेटी की रिपोर्ट

LUCKNOW: यूपी आईपीएस एसोसिएशन ने मुजफ्फरनगर दंगों पर बनायी गयी सहाय कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में पुलिस मेस में आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में एसोसिएशन की मीटिंग हुई। मीटिंग में रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद एडीजी जेल डीएस चौहान ने मुजफ्फरनगर दंगे पर हाल ही में विधानसभा में टेबिल की गयी विष्णु सहाय रिपोर्ट पर प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि दंगे के दौरान सुभाष दूबे सिर्फ आठ दिन मुजफ्फरनगर में रहे। उन्होंने दंगा रोकने का पूरा प्रयास किया। ऐसे में उन्हें दंगे का दोषी कैसे ठहराया जा सकता है। मीटिंग में इंस्पेक्टर प्रबल प्रताप सिंह का भी बचाव किया गया जिसे आयोग ने सुभाष दुबे के साथ दोषी ठहराया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात करने का फैसला किया है जिनसे मिलकर रिपोर्ट के बारे में बताया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कोई एक्शन ना लेने की रिक्वेस्ट की जाएगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि एसोसिएशन रिटायर्ड जस्टिस विष्णु सहाय की रिपोर्ट को जल्द ही कोर्ट में चैलेंज करने पर भी फैसला लेगा। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रकाश डी ने बताया कि मीटिंग में सुभाष दूबे नहीं पहुंच सके। फिलहाल वह छुट्टी पर हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने आयोग की रिपोर्ट को अध्ययन के बाद पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जल्द ही सीएम के सामने पूरी बात एसोसिएशन रखेगा।