पत्नी ने की थी दहेज उत्पीड़न की शिकायत

यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है। हिमांशू पर उनकी पत्नी की ओर से दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद सस्पेंड किया गया है। मामले में आइपीएस हिमांशु वांछित चल रहे हैं। 2 मार्च को उनके खिलाफ बिहार की एक अदालत के द्वारा वॉरंट जारी किया गया था। सस्पेंशन की जानकारी मिलने के बाद हिमांशु कुमार ने पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि विजय सिर्फ सत्य की ही होती है। यूपी पुलिस ने बताया कि हिमांशु को अनुशासनहीनता के लिए बर्खास्त किया गया है। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार फिलहाल फिरोजाबाद के एसपी हैं।

योगी सरकार पर विवादित ट्वीट करने पर सुर्खियों में आया आईपीएस सस्‍पेंड,जानिये बिहार कनेक्‍शन

ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आये थे हिमांशू कुमार

यूपी चुनाव के दौरान ही आइपीएस हिमांशु कुमार को चुनाव आयोग के निर्देश के बाद फिरोजाबाद से हटा दिया गया था। आइपीएस हिमांशु ने 22 मार्च को एक ट्वीट के माध्यम से प्रदेश में यादव सरनेम वाले अधिकारियों को टारगेट करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि वरिष्ठ अधिकारियों में यादव सरनेम वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने या रिजर्व लाइन भेजने के लिए होड़ मची है। इस ट्विट के बाद उन्होंने सफाई भी दी थी। ट्वीट हटाते हुए एक दूसरा ट्वीट उन्होंने किया। हिमांशु ने अपने अगले ट्वीट में कहा था कि लोगों ने उनकी बात को गलत अर्थों में लिया है। मैं सरकार की पहल का समर्थन करता हूं।

योगी सरकार पर विवादित ट्वीट करने पर सुर्खियों में आया आईपीएस सस्‍पेंड,जानिये बिहार कनेक्‍शन

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk