- एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ पंकज कुमार को सीबीसीआईडी भेज दिया गया

>

LUCKNOW: मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों के तबादले कर दिये गये। अपर्णा कुमार को डीआईजी टेलीकाम से टेक्निकल सर्विसेज में भेजा गया है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात अनिल कुमार राय को डीजीपी ऑफिस में लोक शिकायत के एसपी के पद पर भेजा गया है। वाराणसी में क्षेत्रीय अभिसूचना में तैनात संतोष कुमार को 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में सेनानायक के पद पर भेजा गया है। एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ पंकज कुमार को सीबीसीआईडी भेज दिया गया है।

2012 बैच के आईपीएस अफसरों को नयी तैनाती

2012 बैच के आईपीएस संतोष कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर से एसपी सिटी मुजफ्फरनगर भेजा गया है। इसी बैच के संकल्प शर्मा को मेरठ से एसपी सिटी फैजाबाद के पद पर भेजा गया है। दिनेश पाल सिंह को डीजी ऑफिस से सीबीसीआईडी, आशीष तिवारी को सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी से वाराणसी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर भेज दिया गया है। इसी तरह सुजाता सिंह को मुरादाबाद से मुरादाबाद ग्रामीण में एसपी के पद पर भेजा गया है। गोपेश कुमार खन्ना से सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से डीजी आफिस में विधि प्रकोष्ठ के पद पर भेजा गया है। राकेश शंकर को पीटीएस गोरखपुर से एसपी क्राइम डीजी हेडक्वार्टर, गरिमा सिंह को इंटेलीजेंस से एसपी सिटी झांसी, गंगानाथ त्रिपाठी को आरटीसी चुनार से एसपी रिजनल इंटेलीजेंस पुलिस अधीक्षक गोरखपुर और यहां तैनात कैलाश सिंह को आरटीसी चुनार भेजा गया है।