-चकिया में तस्करों ने पशु तस्करी के लिए निकाला नायाब तरीका

-स्कार्पियो से वध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

चंदौली : पशु तस्करी का नायाब तरीका तस्करों ने निकाल लिया है। अब लग्जरी वाहनों पर पशुओं को लादकर वध के लिए बिहार प्रांत को ले जाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात पशु तस्करों के इरादे पर पानी फेर दिया। सोनहुल गांव स्थित कादिलगंज के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर एक स्कार्पियो पर लदे चार पशुओं को पकड़ लेने में सफलता अर्जित की।

पुलिस को देख वाहन छोड़ भागे

पशु तस्करी किये जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को पिछले कई दिनों से मिल रही थी। प्रभारी कोतवाल अजय अवस्थी ने टीम गठित कर मुखबिरों को सजग कर दिया था। तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक पशुओं को ले जाने के लिए लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक एएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोनहुल-नंदपुर मार्ग के कादिलगंज नदी के पास रात में नाकेबंदी की थी। उसी दौरान सफेद रंग की स्कार्पियो पर सवार लोग पुलिस को देख वाहन छोड़ भाग निकले। पुलिस टीम ने पास जाकर जाकर देखा तो स्कार्पियो संख्या एमएच 04 बीएच 1366 का पिछला सीट निकाल कर उसमें ठूंसे चार पशु लदे दिखाई दिये। पकड़े गये वाहन को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।