पाकिस्तान को सुधारनी होगी आदत

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत में तभी प्रगति हो सकती है जब पाकिस्तान अपनी भूमि का इस्तेमाल आतंकवादियों को भारत के खिलाफ नहीं करने देने की प्रतिबद्धता को पूरी कर लेता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बुनियादी मुद्दा है कि उन्हें आतंकवादियों को अपनी भूमि का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाने के लिए नहीं करने देना चाहिए. यदि वे यह सुनिश्चित कर सके तो बातचीत के लिए उपयुक्त माहौल बन पाएगा.

सशस्त्र बल है मजबूत

इसके साथ ही सिंह ने कहा कि हम आशावान है कि शांतिपूर्ण माहौल जारी रहेगा और मुद्दों का समाधान निकाला जाएगा. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कश्मीर में स्थिति न केवल नियंत्रण में है बल्कि पिछले कुछ सालों से बेहतर हुई है. उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसा सशस्त्र बलों के प्रयासों के कारण हुआ जिन्होंने स्थिति को हाथ से बाहर नहीं जाने दिया.

Business News inextlive from Business News Desk