क्या है रोलिंग डिपोजिट स्कीम

IRCTC नें अपने कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोलिंग डिपोजिट स्कीम नाम की सुविधा लांच की है. यह स्कीम रेलवे यात्रियों को आसानी से टिकट बुक करने की आजादी देगी. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले यूजर्स को अपनी बैंक डिटेल आईआरसीटीसी में सेव करनी होगी. इसके बाद यूजर्स को एक सीक्रेट पासवर्ड मिलेगा. इस पासवर्ड की सहायता से यूजर्स रोलिंग डिपोजिट स्कीम का फायदा उठा पाएंगे. दरअसल आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते टाइम कई बार सेशन आउट हो जाने की स्थिति में लोगों का पैसा बैंक से कट जाता था और टिकट भी बुक नही होता था. हालांकि ऐसी स्थितियों में ग्राहकों का पैसा रिफंड तो हो जाता है लेकिन बैंक सर्विस चार्ज काट लेते थे. इसलिए आईआरसीटीसी ने फास्ट सर्वर एन-गेट लगाकर लोगों के लिए टिकट पाना आसान बनाया है.

कैसे काम करेगी RDS स्कीम

IRCTC की नई स्कीम के तहत यूजर्स को वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आरडीएस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर्स सीक्रेट पासवर्ड डालकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं इस सर्विस की सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसा टिकट बुक हो जाने की कंडीशन में ही कटेगा. इसके साथ ही इस सर्विस से मोबाइल डिवाइसों से टिकट बुक करना आसान होगा.

बैंको का सर्विस चार्ज घटेगा

अभी तक आईआरसीटीसी से 1000 रुपये तक की टिकट बुक करने पर 10 रुपये कट जाते थे. इस स्कीम से 2000 रुपये तक के टिकट पर 0.75 परसेंट और उससे ज्यादा पर 1 परसेंट सर्विस चार्ज लगेगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk