इतने यात्रियों को मिलेगा सेवा का लाभ
आईआरसीटीसी के उपयोगकर्ता अपने घर पर टिकट की डिलवरी का विकल्प चुनकर नकद या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के लिए पे-ऑन डिलेवरी भुगतान प्रदाता एण्डुरिल टेक्नोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यह घोषणा की। आईआरसीटीसी द्वारा रोजाना 1,30,000 टिकटों का लेन-देन किया जाता है। इनमें से अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनटों में बुक हो जाते हैं। अब तक उपयोगकर्ताओं को आईआरसीटीसी द्वारा उनका टिकट कन्फर्म करने से पहले स्टैंडर्ड ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होता था।

ऐसे मिलेगा बाद में भुगतान करने में फायदा
इस प्रक्रिया में कई सेकेंड्स की देरी हो जाती थी जिसके कारण अक्सर यूजर कन्फमर्ड टिकट बुक नहीं करवा पाते थे। पे ऑन डिलेवरी सेवा से पेमेंट गेटवे के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे उपयोगकर्ता को कुछ ही सेकेंड में बुकिंग करने में मदद मिलती है। इससे तत्काल कोटा के अंतर्गत कन्फमर्ड टिकट बुकिंग के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। इस बारे में एण्डुरिल टेक्नोलॉजिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग बाजपेयी ने कहा तत्काल टिकट्स के लिए पे ऑन डिलेवरी उन लाखों रेल यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी होगा जिन्हें तत्काल कोटा के अंतर्गत बुकिंग करवाने की जरूरत होती है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk