ज्यादा स्पीड से टिकट

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीस) ने यात्री हित में एक बड़ा कदम उठाया है। उसने सॉफ्टवेयर से ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग रोकने के लिए अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। जिसमें वास्ताविक टिकट चाहने वालों को न ज्यादा माथामच्ची करनी होगी और न किसी धांधली का शिकार होना पड़ेगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस नए सिस्टम से पहले की तुलना में ज्यादा स्पीड से टिकट बुक कराए जा सकते हैं। जिसमें अब हर 1 मिनट में 2000 की जगह 15000 टिकटों की बुकिंग आसानी से हो सकती है। इसके लिए रेलवे ने 5 नए सर्वरों की मदद से वेबसाइट की मेमोरी 12 टैराबाइट बढ़ाई है। हालांकि इस साइट पर लॉग इन करने के 35 सेकंड के बाद ही तत्काल टिकट की बुकिंग हो जाएगी। जिससे कि साफ है कि यात्री को 35 सेंकेड का वेटिंग प्रॉसेस फालो करना अनिवार्य होगा।

35 सेकेंड का समय

वहीं इस संबंध में सेंटर फार इन्फॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) के प्रबंध निदेशक संजय दास का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है। उनका कहना है कि ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए बस न्यूनतम 35 सेकेंड का समय लगेगा। फार्म भरने और उसके बाद बैंक भुगतान में न्यूनतम 35 सेकंड का समय लगता है। जिससे की कोई धांधली न हो सके। सबसे खास बात तो यह है कि इससे धांधली काफी हद तक कम होगी। उनका कहना है कि इस साइट को अपग्रेड करने के लिए 170 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आया है। इसके साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए समय भी तय किया गया है। जिसमें वातानुकूलित श्रेणी के टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से 11 बजे और गैर वातानुकूलित श्रेणी के टिकटसुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच बुक कराए जा सकते हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk