-आईआरसीटीसी ने टी बैग चाय ओर कॉफी का रेट तीन रुपए बढ़ाकर दस रुपए किया

-ट्रेन में और स्टेशनों पर इन दोनों को वेंडर 15 रुपए में बेच रहे हैं, पांच वाली चाय का ले रहे दस रुपए

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: रेलवे ने ट्रेन में बिकने वाली टी बैग चाय और कॉफी का रेट सात रुपये निर्धारित कर रखा था। अब आईआरसीटीसी ने टी बैग चाय व कॉफी का रेट दस रुपये कर दिया है। हद तो ये कि आईआरसीटीसी ने चाय व कॉफी का रेट तीन रुपये बढ़ाया तो फूड स्टाल संचालकों के साथ वेंडरों ने रेड को सीधे डबल कर दिया। अब आपको ट्रेन में चाय या कॉफी 15 रुपये में मिलेगी। यह स्थिति तब सामने आई जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम इसकी रियलिटी चेक के लिए पहुंची। हमारे सामने जो सीन आया, आप भी जाने

सीन-1

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दस पर स्थित फूड व टी स्टॉल पर पहुंची। वहां खड़े वेंडर से चाय मांगी गई।

वेंडर : कौन सी? दूध वाली या टी बैग?

टी बैग चाय कितने की है?

वेंडर : 15 रुपये की एक कप

बगैर टी बैग वाली चाय कितने की है?

वेंडर : 10 रुपये कप

कॉफी कितने की है?

वेंडर : 15 रुपये कप

पहले तो 10 रुपये में मिलती थी, रेट बढ़ा दिया क्या?

वेंडर : सभी चीजों का दाम बढ़ रहा है तो चाय-कॉफी कहां सस्ती मिलेगी।

सीन-2

प्लेटफार्म दस पर ही थोड़ा आगे हावड़ा इंड की ओर दूसरे स्टॉल पर टीम पहुंची। वहां चाय और कॉफी का रेट 10 रुपये था। नाम न छापने की शर्त पर एक वेंडर ने कहा, भाई साहब यहां ऐसा ही है। कोई रेट निर्धारित नहीं है। जैसा कस्टमर होता है, वैसा रेट लिया जाता है।

आईआरसीटीसी ने बढ़ाया है रेट

आईआरसीटीसी ने टी बैग के साथ मिलने वाली 150 एमएल चाय की कीमत सात रुपये से बढ़ाकर दस रुपये किया है। रेडीमेड चाय की कीमत अभी भी पांच रुपये है। लेकिन पांच रुपये वाली रेडीमेड चाय दस रुपये में बेची जा रही है।

वर्जन

अभी तक लागू चाय-कॉफी का रेट बहुत पहले निर्धारित किया गया था। इसके बाद सामान का रेट काफी बढ़ गया है। महंगाई की वजह से क्वालिटी में कोई समझौता न हो, इसलिए रेट बढ़ाया गया है। ओवरचार्जिग करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

रितेश कुमार

सीनियर सुपरवाइजर, आईआरसीटीसी