कम-से-कम 3दिन पहले का टिकट

जी हां अब रेलवे में टिकट कन्फर्म न हो पाने की स्िथति में परेशान होने की जरूरत है।  इसके लिए भारतीय रेलमंत्रालय पूरी तरह से सक्रिय है।  जिससे अब  प्रतीक्षा सूची का टिकट कन्फर्म कराने में असफल यात्रियों के टिकट को एयरलाइन के टिकट में बदलने का ऑप्शन दे रहा है।  जिससे आपकी यात्रा और आप अपने मिशन पर समय पर पहंच सकें।  हालांकि इसके साथ रेलवे ने कुछ नियम भी बनाए हैं, जिसके तहत ही यह सुविधा मिल पाएगी।  यह प्लेन वाली सुविधा सिर्फ उन यात्रियों को ही मिलेगी, जिन्होंने कम जो कम-से-कम तीन दिन पहले टिकट कटाया।

यात्रा वाले दिन और एक दिन बाद

ऐसे में रेलवे यात्रियों को ट्रेन के साथ प्लेन की सुविधा देने को लेकर आईआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते शुरू करने का विचार बना।  इस सम्बंध में आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता का कहना है कि अभी फिलहाल इस योजना के तहत गोएयर विमान सेवा से सहमति बनी है।  हालांकि अब इसके साथ ही देश की दूसरी घरेलू एयरलाइन कंपनियों से बातचीत की जा रही है।  सहमति बनने पर वह भी यात्रियेां की सेवा में आ जाएंगी।  वहीं इस प्लेन यात्रा के बारे में उनका कहना है कि  इस दौरान विमान के टिकट ट्रेन की यात्रा वाले दिन और उसके एक दिन बाद के मिलेंगे। इसके बाद यात्रियों को किसी और दिन इसकी सुविधा नहीं मिल सकेगी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk