पठान की राष्ट्रीय टीम में वापसी लंबे समय बाद हो रही है और दूसरी ओर चयनकर्ताओं ने प्रवीण कुमार के घायल होने की वजह से अभिमन्यु मिथुन को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में शामिल किया है.

भारत वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध तीसरा वनडे 16 रनों से हार जाने के बाद भी पाँच मैचों की शृंखला में 2-1 से आगे है. पठान को उमेश यादव की जगह शामिल किया गया है क्योंकि उमेश यादव ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं.

उमेश के अलावा राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और वृद्धिमान साहा भी आठ दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाक़ी दोनों वनडे मैचों के लिए भी आराम दिया गया है. भारत को वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध अगला वनडे आठ दिसंबर को इंदौर में और 11 दिसंबर को चेन्नई में खेलना है.

भारतीय टीम इस प्रकार है-

वीरेंदर सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, गौतम गंभीर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, विनय कुमार, इरफ़ान पठान, वरुण ऐरॉन, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा और अभिमन्यु मिथुन

International News inextlive from World News Desk