अंधेरे में है सिटी का फ्यूचर

सिटी में बिजली कटौती की वजह से स्टूडेंट्स खासे परेशान हैं। यूनिवर्सिटी में 15 जनवरी से पीजी सेमेस्टर एग्जाम स्टार्ट?होने हैं तो 64 दिन बाद यूपी बोर्ड का एग्जाम है। ऐसे में वक्त-बेवक्त बिजली कटने के कारण स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। दिन भर स्कूल में बिजी रहने वाले स्टूडेंट्स रात को पढऩा पसंद करते हैं, लेकिन रात के वक्त बिजली गुल होने के चलते उनकी स्टडीज का शेड्यूल ही बिगड़ गया है। डेली से 8 से 10 घंटे तक बिजली कट रही है, जिसकी वजह से सिटी का फ्यूचर सवांरने वाले स्टूडेंट्स का खुद का फ्यूचर अंधेरे में है।

ऑफिस गोइंग पर्सन भी हैं परेशान

ठंड के मौसम में सुबह हो रही बिजली कटौती से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी बिजली के सितम से हलकान हैं। इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन की मेहरबानी से घरों में अंधेरा छाया रहता है, जिससे सुबह गोरखपुराइट्स को नहाने और स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के लिए तैयार होने में परेशानी हो रही है। संडे की छुट्टी के बाद मंडे को सिटी में गोरखपुराइट्स कुछ ऐसी ही परेशानी से दो चार हुए। सुबह 7 बजे से ही सिटी के कई एरियाज में बिजली गुल रही, जिसका खामियाजा पब्लिक को उठाना पड़ा।

लोकल फाल्ट ने बढ़ाई प्रॉब्लम

ट्यूजडे का दिन गोरखपुराइट्स के लिए काफी परेशानी लिए आया। रूटीन कटौती तो सरकारी आदेश पर हुई, लेकिन लोकल फॉल्ट ने तीन एरिया में काफी मुश्किल पैदा कर दी। मोहद्दीपुर में ट्रांसफार्मर का फ्यूज जलने के कारण सुबह 11 बजे बिजली गुल हुई जो दिन में लगभग 3 बजे आई। वहीं बेतियाहाता में दोपहर 2 बजे के लगभग तार में फॉल्ट आ गई जिसे ठीक करने में कॉर्पोरेशन को 3 घंटे लग गए। वहीं लालडिग्गी सब स्टेशन के एक फीडर में प्रॉब्लम के चलते पूरे एरिया में दिन भर बिजली गुल रही।

कटौती लोकल लेवल से नहीं बल्कि लखनऊ के आदेश पर हो रही है। लोकल फाल्ट कम से कम हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम