बर्दाश्त की भी हद होती है 
हुआ यूं कि मूरी एक्सपे्रस दिल्ली से चली तो उसका थर्ड एसी का कोच खराब हो गया। एसी का किराया देने के बावजूद भी दिनभर में पैसेंजर्स गर्मी में उबल गए। पैसेंजर एसएन चौधरी ने बताया कि बीच के स्टेशनों पर ट्रेन रुकी तो पैसेंजर्स ने एसी कोच को बदलने की डिमांड की। लेकिन, रेलवे अफसरों ने नेक्स्ट स्टेशन में बदलने की बात कहकर टाल दिया। ऐसा करते हुए ट्रेन दिल्ली से इलाहाबाद तक पहुंच गई। लेकिन, यहां पर भी रेलवे अफसर टरकाने के मूड में आ गए और ट्रेन को आगे के लिए रवाना करने लग गए. 

डेढ़ घंटे तक चला हंगामा 
इस दौरान पैसेंजर्स प्लेटफार्म पर आ गए। पैसेंजर्स हंगामा करने लगे तो रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने एसी को दुरुस्त करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया, लेकिन वह ठीक नहीं कर पाए। उसके बाद रेलवे एसी कोच को चेंज करके जनरल लगाने लग गया तो पैसेंजर्स बिगड़ गए, फिर रेलवे स्लीपर कोच में आया तो भी पैसेंजर्स ने मना कर दिया। डिमांड थी कि एसी कोच के बदले एसी को लगाया जाए। लेकिन, रेलवे ने फिर किसी तरह पैसेंजर्स को समझाया और स्लीपर कोच लगाकर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन करीब डेढ़ घंटे बाद रवाना हुई। रेलवे ने पैसेंजर्स से किराया वापसी का आश्वासन दिया है. 

बर्दाश्त की भी हद होती है 

हुआ यूं कि मूरी एक्सपे्रस दिल्ली से चली तो उसका थर्ड एसी का कोच खराब हो गया। एसी का किराया देने के बावजूद भी दिनभर में पैसेंजर्स गर्मी में उबल गए। पैसेंजर एसएन चौधरी ने बताया कि बीच के स्टेशनों पर ट्रेन रुकी तो पैसेंजर्स ने एसी कोच को बदलने की डिमांड की। लेकिन, रेलवे अफसरों ने नेक्स्ट स्टेशन में बदलने की बात कहकर टाल दिया। ऐसा करते हुए ट्रेन दिल्ली से इलाहाबाद तक पहुंच गई। लेकिन, यहां पर भी रेलवे अफसर टरकाने के मूड में आ गए और ट्रेन को आगे के लिए रवाना करने लग गए. 

डेढ़ घंटे तक चला हंगामा 

इस दौरान पैसेंजर्स प्लेटफार्म पर आ गए। पैसेंजर्स हंगामा करने लगे तो रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने एसी को दुरुस्त करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया, लेकिन वह ठीक नहीं कर पाए। उसके बाद रेलवे एसी कोच को चेंज करके जनरल लगाने लग गया तो पैसेंजर्स बिगड़ गए, फिर रेलवे स्लीपर कोच में आया तो भी पैसेंजर्स ने मना कर दिया। डिमांड थी कि एसी कोच के बदले एसी को लगाया जाए। लेकिन, रेलवे ने फिर किसी तरह पैसेंजर्स को समझाया और स्लीपर कोच लगाकर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन करीब डेढ़ घंटे बाद रवाना हुई। रेलवे ने पैसेंजर्स से किराया वापसी का आश्वासन दिया है.