नरेंद्र मोदी को राहुल गाँधी की तुलना में एक बेहतर संचारक और अधिक प्रेरणादायक नेतृत्व के तौर पर देखा जा रहा है. भावनात्मक भाषणों के दौरान अपने करिश्मे का इस्तेमाल करने में इस नौजवान की कमज़ोरी या हिचकिचाहट ने भी उनकी पार्टी को नुकसान पहुँचाया है. सियासी खानदान इसी तरह के शोर शराबे के सहारे अपना वजूद बचाते रहे हैं और दक्षिण एशिया का हर राजनीतिक परिवार ये जानता है.

हालांकि मोदी ने कामयाबी का सफ़र अपने बूते तय किया है और उनमें इसी तरह का करिश्मा पैदा करने की काबिलियत और भरोसा दोनों ही दिखाई देता है. किसी राजनीतिक परिवार की विरासत पास न होने के बावजूद वे अपने मतदाताओं के लिए ख़ास मायने रखते हैं.

सरकार चलाने और तरक्की के मोर्चे पर गुजरात के इस कद्दावर नेता को बढ़त हासिल है और राहुल गाँधी इस मामले में उनसे उन्नीस ठहरते हैं.

कार्यकर्ताओँ में जोश

क्या कांग्रेस राहुल की जगह प्रियंका को लाएगी?

कांग्रेस के इस वारिस पर केंद्र सरकार की कामयाबी या नाकामी का सेहरा नहीं बांधा जाता और उनकी माँ सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राहुल के अभिभावक के तौर पर देखा जाता है. यहाँ तक कि पार्टी के कामकाज के मामले में भी माँ और बेटे के बीच जिम्मेदारियाँ बँटी हुई हैं.

कांग्रेस की रणनीति का रुख़ तय करने के मामले में भी राहुल को कितनी आज़ादी हासिल है, इस बारे में भी तस्वीर पूरी तरह से साफ़ नहीं है. हालांकि कुछ मामलों में उनकी दखलंदाजी के बाद पार्टी ने किसी मामले में अपना रुख बदला है लेकिन फिर भी वे कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखते हैं और उन्हें अपनी माँ के अधीन रहकर काम करना पड़ रहा है.

दूसरी तरफ़ मोदी के मामले में हालात उलट हैं. वे अपनी पार्टी के निर्विवाद नेता हैं और प्रचार अभियान पर उनका पूरा नियंत्रण है. कांग्रेस में खासकर पार्टी के निचले स्तर में एक बड़ा तबका ऐसा है जो पार्टी में नई ऊर्जा भरने के लिए प्रियंका वाड्रा को तरजीह देगा क्योंकि राहुल कार्यकर्ताओं में वो जोश भरने में नाकाम रहे हैं.

प्रियंका की जरूरत

क्या कांग्रेस राहुल की जगह प्रियंका को लाएगी?

चुनावी प्रचार अभियान के दौरान व्यक्तित्व और जीवंतता की ज़रूरत होती है और कांग्रेस में इसकी कमी लगती है, पार्टी के भीतर के कई लोग इसे स्वीकार भी करते हैं. सवाल ये उठता है कि ये कहाँ से आएगा? मीडिया और लोगों से बहुत कम मिलने-जुलने वाली प्रियंका अपनी भाई की तुलना में अधिक जादुई व्यक्तित्व की हैं.

पति की कथित कारगुज़ारियाँ और उसे लेकर लोगों के बीच बनी ख़राब छवि के बावजूद प्रियंका पर इसकी जरा सी भी आंच नहीं आई है. इसकी वजह उनकी खुदमुख्तार शख्सियत है. उन्हें पसंद किया जाता है और वे आकर्षक व्यक्तित्व की भी हैं. यही वजह है कि कई कांग्रेसी ये मानते हैं कि प्रियंका के आने से मोदी के खिलाफ़ लड़ाई में पार्टी को मदद मिलेगी. मोदी ने बीते दशकों में कांग्रेस को सबसे कठिन चुनौती दी है.

इस बात को दूसरे तरीके से भी देखा जा सकता है. बहन के पक्ष में किनारे किए जाने से पहले राहुल को असफल होने का एक मौका दिया जाना चाहिए. मौजूदा सूरतेहाल में प्रियंका को लाने का ये मतलब राहुल की नाकामी और 2014 की पराजय को स्वीकार कर लेना होगा और अभी ये हार हुई नहीं है.

सोनिया की हिचकिचाहट

क्या कांग्रेस राहुल की जगह प्रियंका को लाएगी?

यह ठीक हो सकता है और मुमकिन है कि पार्टी के भविष्य के तौर पर राहुल को देखे जाने के विचार पर दोबारा से सोचे जाने की ज़रूरत हो लेकिन इसका आकलन किसी काल्पनिक नतीजे के आधार पर नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद से ही सोनिया गाँधी ने तीन लगातार आम चुनावों में सीटों के लिहाज से पार्टी का चुनावी प्रदर्शन सुधारा है.

संभावना है कि ये सिलसिला इस बार टूट जाएगा और पार्टी की सीटें घटेंगी और अगर ऐसा होता है तो मुमकिन है कि राहुल गाँधी को मिली तवज्जो के मद्देनजर इस हार को उनकी नाकामी के तौर पर देखा जाए. एक नेता के तौर पर कम से कम मीाडिया में देखा जाए तो सोनिया गाँधी की साख उनके बेटे की तुलना में कहीं बेहतर है.

एक दिलचस्प बात ये भी है कि उन पर कभी भी उस तरह के सियासी हमले नहीं किए गए हैं जिनका सामना राहुल को करना पड़ता रहा है. हालांकि कांग्रेस की ज़िम्मेदारी निजी तौर पर उन्हीं की है. लेकिन वे सरकार का चेहरा बनने को लेकर हिचकिचाती रही हैं और अब तो पार्टी की भी. उनके बेटे को ये दिखाना होगा कि वो दुनिया की सबसे अनमोल राजनीतिक विरासत की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हैं.

 

International News inextlive from World News Desk