सुनने में आया है कि यशराज फिल्मस की ओर से आदित्य चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुंडे' के लिए कैटरीना को सबसे पहले अप्रोच किया था लेकिन डेटस प्राब्लम्स बताते हुए कैट ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. कैटरीना के इस रवैये से आदित्य शॉक्ड रह गए और उन्होंने कैट से दोबारा रिक्वेस्ट ना करते हुए, बिना सेकेंड थॉट माइंड में लाए कैट की सबसे बड़ी राइवल प्रियंका चोपड़ा को कांटेक्ट किया और पीसी ने भी बिना टाइम गवांये इस मौके को पकड़ लिया.

Katrina in Dhoom 3

हांलाकि बॉलिवुड में किसी एक्टर के रोल को रिफ्यूज करने और दूसरे स्टार के उसे एक्सेप्ट करने के ट्रेंड में कोई नयी बात नहीं है. लेकिन अगर बॉलिवुड के इनसाइडर्स की मानें तो कैट ने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि इसमें रनवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे कंपरेटिवली नए सितारे हैं और कैटरीना अब खान स्टार्स जैसे बड़े स्टार के साथ ही काम करने में इंट्रेस्टेड हैं. आदित्य की नारजगी भी इसी वजह से है. उन्हें उम्मीद थी कि उनके बैनर ने कैटरीना को 'एक था टाइगर' सलमान खान के साथ, 'जब तक है जान' शाहरुख खान के साथ और अब 'धूम 3' आमिर खान के साथ करने का चांस दिया, तो क्या वो उनकी एक फिल्म रणवीर और अर्जुन के साथ करने के लिए थोड़ा एडजस्टमेंट नहीं कर सकती थीं.

Katrina in Jab Tak Hai Jaan

आदित्य चोपड़ा को लगता है कि कैटरीना ओवर कांफीडेंस का शिकार हो गयी हैं, इसीलिए वो अब आगे से अपने प्रोडेक्शन हाउस की फिल्मों में कैटरीना को ना लेने का मन बना चुके हैं. इसका सीधा फायदा प्रियंका चोपड़ा को होने के आसार हैं क्योंकि 'गुंडे' में काम करने के लिए राजी होने के साथ ही वो यशराज की गुड बुक्स में शामिल हो चुकी हैं और फिर 'फैशन', 'सात खून माफ' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों से वो अपना टैलेंट भी प्रूव कर चुकी हैं, ऐसे में यशराज बैनर भी एक सक्सेजफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस के मिलने से खुश है. इस सारे मामले में सबसे बड़ा नुकसान कैटरीना को ही होने के चांसेज हैं क्योंकि एक साइड में वो अपने गॉड फादर सलमान खान का सर्पोट खो चुकी हैं और दूसरी ओर यशराज जैसा बड़ा बैनर उनके हाथ से निकल गया.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk