जल्द ही होगी वापसी
गूगल का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट माना जाने वाला 'गूगल ग्लॉस' अपने शुरुआती चरण में भले ही सक्सेस न हो पाया हो। लेकिन कंपनी इसे नए अंदाज के साथ रिलॉन्िचंग का मन बना चुकी है। खबरों की मानें, तो गूगल बहुत जल्द इसको मार्केट में लाने वाली है, इसके लिए कंपनी की तैयारियां जोरो पर हैं। गूगल ग्लॉस की वापसी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। हालांकि इसकी डिजाइन और मॉडल कितना चेंज होगा, इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

जनवरी में हो गया था बंद
आपको बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में ही गूगल ग्लॉस की बिक्री बंद हो गई थी। मार्केट में इसके बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से कंपनी ने इसके नए ऑर्डर लेने बंद कर दिए थे। उस दौरान कंपनी का कहना था कि, वे इसको आगे डेवलप करने पर ध्यान देंगे, जो आज लगभग पूरा होता दिख रहा है। बता दें कि गूगल इस प्रोजेक्ट को इस बार काफी गंभीरता और सतर्कता के साथ रिलॉन्च करना चाहता है ताकि इसे दोबारा क्रिटिसाइज न किया जा सके।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk