उठाया था मामला

एसएन मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में जीरो प्रेशर का मामला सामने आया था। एक नहीं बल्कि आठ सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं मिली थी। मजबूरन डॉक्टर्स को पेशेंट का ऑपरेशन ही कैंसिल करना पड़ा था। एसएन मेडिकल कॉलेज में जीरो प्रेशर यानी खाली ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई होने का खुलासा आई नेक्स्ट ने किया था। हालांकि इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसा कुछ होने से इंकार किया था, लेकिन एसएन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने बकायदा लिखित में इन खाली सिलेंडर की शिकायत की थी। ओटी में ऑक्सीजन न मिलने की वजह से ऑपरेशन कैंसिल किए जाने का भी जिक्र इस शिकायत में किया गया था।

मरीजों की जान से खिलवाड़

 बीते दिनों ऑक्सीजन न मिलने की वजह से तीन पेशेंट की मौत ने एसएन मेडिकल कॉलेज में 'ऑक्सीजनखोरीÓ पर मुहर लगा दी। यह घटना अलग-अलग ही दिन की नहीं, बल्कि एक ही दिन में ये मौतें हुई थीं। इन सभी के परिजनों का आरोप था कि समय पर उनके पेशेंट को ऑक्सीजन नहीं मिली। वे मिन्नतें करते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिली। इन तीन मौत से पहले भी एक लड़की की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो चुकी थी।

लखनऊ पहुंचा मामला

एसएन मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन न मिलने की वजह से पेशेंट की मौत का मामला लखनऊ पहुंच चुका है। सोर्सेज के मुताबिक डीजीएमई ऑफिस से इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज से जवाब भी मांगा गया है। इसको देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने भी जांच टीम गठित कर दी है। ये जांच टीम ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई के साथ ऑक्सीजन न मिलने की वजह से हुई मौत की जांच करेगी।

इस मौत का हिसाब दो

संडे को धनौली निवासी 50 साल की शिव देवी की मौत मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते हो गई थी। कोई कार्यवाही न होने के चलते ट्यूजडे को गांव वाले धरने पर बैठ गए हैं। शिव देवी के भाई करण सिंह ने एलान किया है कि अगर यहां एडमिनिस्ट्रेशन उनकी कोई सुनवाई नहीं करता है, तो वह लखनऊ में सीएम को अपनी शिकायत सौंपेंगे।

देंगे ज्ञापन

गांव के प्रधान अनिल प्रकाश के मुताबिक, आज सभी गांव वाले मिलकर डीएम अजय चौहान को ज्ञापन सौंपने जाएंगे। आर्थिक रूप के चलते गांव वाले चाहते हैं कि शिव देवी के घर वालों को एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।

Report by- Aparna sharma acharya