जिंदा नहीं था मुल्ला उमर  

14 वर्षों से नहीं दिखा अफगान तालिबान का प्रमुख मुल्ला उमर जिंदा नहीं है। करीब दो साल पहले ही उसकी मौत हो चुकी है। बीबीसी ने अफगान सरकार और खुफिया सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अफगानी पत्रकार हारुन नजाफीजादा ने भी ट्वीट कर उसके जिंदा नहीं होने की पुष्टि की है। भारतीय विमान को जब अगवा कर कंधार ले जाया गया था तो मुल्ला उमर ही अफगानिस्तान का शासक था।

तालिबान ने कहा झूठ है ये

मुल्ला उमर के मरने की पहले भी कई बार खबरें आ चुकी है। पर पहली बार अफगान सरकार से जुड़े लोगों ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन, यह साफ नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई। आधिकारिक तौर पर इस बार भी कोई बयान नहीं आया है। अफगान सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि मुल्ला उमर के मारे जाने संबंधी खबरों की जांच की जा रही है। वहीं, तालिबान ने इसका खंडन किया है।

रूसी फौजों से लिया लोहा

मुल्ला उमर ने पाकिस्तान के कबायली इलाके में मदरसा छात्रों को संगठित कर तालिबान की नींव रखी थी। अफगानिस्तान से रूसी फौजों को खदेडऩे में उसकी अहम भूमिका थी। इस लड़ाई में उसकी दाईं आंख चली गई थी। 1996 से 2001 तक उसने अफगानिस्तान पर शासन किया। इस दौरान पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों से उसे लगातार मदद मिलती रही।

9/11 के बाद आया अमेरिका के निशाने पर

नाटो सेना से बचने के लिए उमर 2001 से भूमिगत था। बताया जाता है कि वह अफगान की सीमा से सटे क्वेटा इलाके में पनाह लिए हुए था। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर (करीब 63 करोड़ रुपये) का इनाम रखा था। 9/11 हमले के बाद अमेरिका जब अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के पीछे पड़ा तो उमर ने ही उसे पनाह दी।  

लादेन का ससुर था

सऊदी से पाकिस्तान पहुंचे लादेन की पेशावर में मुल्ला उमर से मुलाकात हुई थी। बाद में मुल्ला उमर ने अपनी एक बेटी से लादेन की शादी करवा दी। तालिबान नेताओं और लड़ाकों ने भी 2007 के बाद से मुल्ला उमर को नहीं देखा है। पर उसके नाम से संदेश जारी होते रहते हैं। ईद पर जारी संदेश में उसने अफगान सरकार के साथ शांति वार्ता का समर्थन किया था। इस साल तालिबान ने पांच हजार पन्नों की उसकी जीवनी भी प्रकाशित की थी।

मर गया है मुल्ला उमर: व्हाइट हाउस

इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि तालिबान सरगना मुल्ला उमर की मौत होने की खबर विश्वसनीय है। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव एरिक शुल्ट्ज ने संवाददाताओं से कहा कि हम मुल्ला उमर की मौत की खबरों से अवगत हैं और हमारा मानना है कि ये खबरें विश्वसनीय हैं। हालाकि उन्होंने ये भ कहा कि वह इसके डिटेल में नहीं जाएंगे।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk