Admission बिना affiliation
कोल्हान यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले चार कॉलेजेज गम्हरिया स्थित एक्सआईटीई, सेंट ऑगस्टीन, केएमपीएम इंटर कॉलेज और एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को सेशन 2012-15 के लिए एफिलिएशन ही नहीं है। इन कॉलेजेज द्वारा इस आशा में स्टूडेंट्स का एडमिशन ले लिया गया कि उन्हें एफिलिएशन मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इन चारों कॉलेजेज में से केवल सेंट ऑगस्टीन कॉलेज को          ज्योग्र्राफी के लिए परमिशन चाहिए, जबकि अन्य कॉलेजेज को फुल एफिलिएशन की जरूरत है।

बिना जानकारी दिए ले लिया गया admission
कोल्हान यूनिवर्सिटी द्वारा इससे पहले एड निकाल कर स्टूडेंट्स को अवेयर किया गया था। इसके जरिए उन्हें कहा गया था कि वे बिना एफिलिएशन वाले कॉलेजेज में एडमिशन न लें। अगर वे एडमिशन लेते हैैं तो इसके लिए वे खुद रिस्पांसिबल होंगे। हालांकि इन कॉलेजेज द्वारा स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी दिए बिना ही एडमिशन ले लिया गया और अब ये सभी फंस गए हैं।

बचे हैं डेढ़ दिन
बीए पार्ट 1 एग्जाम के लिए सेंटर भी फिक्स हो गया है। इन चारों के अलावा अन्य कॉलेजेज में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी मिलना
स्टार्ट हो गया है, लेकिन इन कॉलेजेज के स्टूडेंट्स अब भी असमंजस वाली स्थिति में हैैं कि वे एग्जाम दे सकेंगे या नहीं। इन चारों कॉलेजेज के स्टूडेंट्स के पास डेढ़ दिन का समय बचा है।

Affiliation के लिए government को भेजा गया document
केयू के रजिस्ट्रार डीएन महतो कहते हैैं कि इस संबंध में डॉक्यूमेंट्स गवर्नमेंट को भेजा गया है। वहां साइन होने के बाद ही कॉलेजेज को एफिलिएशन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि एफिलिएशन मिल जाने का बाद एडमिट कार्ड को लेकर प्रॉब्लम नहीं होगी। स्टूडेंट्स किसी भी आईडी प्रूफ के आधार में एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।


3 september को 12 बजे तक किया जाएगा wait
केयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर गंगा प्रसाद कहते हैैं कि एफिलिएशन नहीं होने के कारण इन कॉलेज के स्टूडेंट्स का एग्जामिनेशन
फॉर्म भी फिलअप नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि मामला गवर्नमेंट लेवल पर है और 3 सितंबर को 12 बजे तक का समय है। अगर 12 बजे तक भी एफिलिएशन का मामला क्लियर हो जाता है, तो स्टूडेंट्स को एग्जाम में शामिल कराने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इन कॉलेजेज के एफिलिएशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा गवर्नमेंट को प्रपोजल भेज दिया गया है। उसपर साइन होना बाकी है। जहां तक एग्जाम का सवाल है तो बिना एडमिट कार्ड के भी एग्जाम हो सकता है। इसके लिए कोई अन्य आइडेंटिफिकेशन यूज किया जा सकता है।  
-डीएन महतो, रजिस्ट्रार, कोल्हान यूनिवर्सिटी

एफिलिएशन का मामला गवर्नमेंट लेवल पर है। अगर 3 सितंबर को एग्जाम स्टार्ट होने के एक घंटा पहले तक भी मामला क्लियर हो जाता है, तो स्टूडेंट्स को एग्जाम दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ताकि वे एग्जाम दे सकें।
-गंगा प्रसाद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, केयू

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk