कोरियन महिला हांग डुआंग ली ने फेसबुक पर एक नेल आर्ट वीडियो अपलोड किया है। 13 जुलाई को अपलोड की गयी इस वीडियो क्‍लिप को अब तक 660,000 लोग शेयर कर चुके हैं। इस वीडियो में दिखया गया है कि कैसे एक बेहतरीन नेल डिजाइन चंद सेकेंड में आपके नाखून पर प्रिंट हो जाता है। यानि भविष्‍य की वो तस्‍वीर है जो आपके हाथों को चंद सेकेंड में मैनीक्‍यूर और नाखूनों पर डिजाइन प्रिंट करने की तकनीक बता रही है।

Nail art machine

इस वीडियो में एक महिला एक मशीन में अपनी उंगली रखे दिखाई पड़ रही है। वो टच स्‍क्रीन पर अपनी पसंद का नेल डिजाइन सलेक्‍ट करती है। इसके बाद मशीन में जहां उंगली रखी है वो हिस्‍सा पीछे खिसकता है और चंद सेकेंड में ही एक खूबसूरत डिजाइन उस महिला के नाखून पर बना दिखाई देता है। इस पूरी प्रक्रिया में एक मिनट से भी कम समय लगता है।  

इस मशीन को प्रमोट करने वाली वेबसाइट का कहना है कि ये इजी नेल आर्ट मशीन डिजिटल प्रिंटिंग तकनीक से आपके नाखून पर डिजाइन बनाती है। आप मशीन में दिए गए 5000 पैटर्न में से अपना पसंदीदा डिजाइन चुन सकते हो। इस मशीन में कार्टून, फिल्‍म स्‍टार के चहरों और फूलों के डिजाइन के साथ एक क्‍लासिक मैनीक्‍यूर के लिए भी आप्‍शन मौजूद है। परफेक्‍ट फिनिश के लिए मशीन अपने आप ही नाखून के साइज के हिसाब से पैटर्न को एडजस्‍ट कर लेती है। उम्‍मीद है आने वाले वक्‍त में और भी ऐसी शानदार मशीने आयेंगी जो आपको स्‍टाइलिश बनने में मदद देंगी वो कम से कम टाइम लेकर।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk