इन क़यासों को हवा दे रहे हैं चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण जिनपर भले ही यक़ीन कम लोगों को हो पर वे चर्चा के विषय बनते हैं.

हालांकि चुनाव तो पांच राज्यों में होने हैं लेकिन सर्वेक्षण करने वालों ने सारा ध्यान चार राज्यों पर केंद्रित कर रखा है.

हाल में जो सर्वेक्षण सामने आए हैं वे क्लिक करें कांग्रेस के ह्रास और भारतीय जनता पार्टी के उदय की एक धुंधली सी तस्वीर पेश कर रहे हैं.

सर्वेक्षणों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ के बारे में कमोबेश साफ़ लेकिन दिल्ली के बारे में भ्रामक तस्वीर बनाई है.

इसकी एक वजह आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ की उपस्थिति है जो एक राजनीतिक समूह है. उसकी ताक़त और चुनाव को प्रभावित करने के सामर्थ्य के बारे में क़यास इस भ्रम को और भी बढ़ा रहे हैं.

तीन सर्वेक्षण तीन तरह के नतीजे दे रहे हैं जिनसे इनकी विश्वसनीयता को लेकर संदेह पैदा होते हैं. सर्वेक्षणों के बुनियादी अनुमानों में इतना भारी अंतर है कि संदेह के कारण बढ़ जाते हैं.

दिल्ली का महत्व

दिल्ली भारत के मध्य वर्ग का प्रतिनिधि शहर है. यहाँ पर होने वाली राजनीतिक हार या जीत के व्यावहारिक रूप से कोई माने नहीं हों पर प्रतीकात्मक अर्थ गहरा होता है. यहाँ से उठने वाली हवा के झोंके पूरे देश को प्रभावित करते हैं.

हाल में दिल्ली गैंगरेप के ख़िलाफ़ और उसके पहले अन्ना हज़ारे के आंदोलन की ज़मीन देश-व्यापी नहीं थी पर दिल्ली में होने के कारण उसका स्वरूप राष्ट्रीय बन गया. इसकी एक वजह वह क्लिक करें ख़बरिया मीडिया है, जो दिल्ली में निवास करता है.

विधानसभा चुनाव: कितने विश्वसनीय हैं चुनावी सर्वे

दिल्ली की इसी प्रतीकात्मक महत्ता के कारण यहाँ के नतीजे महत्वपूर्ण होते हैं भले ही वे दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघों के हों या दिल्ली विधानसभा के.

हाल में भाजपा के मंच पर प्रधानमंत्री के प्रत्याशी का नाम घोषित करने की प्रक्रिया पर जो ड्रामा शुरू हुआ था उसका असर दिखाई पड़ने लगा है और इसमें भी पहल दिल्ली की है.

नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही उनकी रैलियों का कार्यक्रम बन रहा है.

दिल्ली में होने वाली उनकी 29 सितंबर की रैली एक बड़ा मीडिया ईवेंट साबित होगी. भाजपा के शब्दों में ‘2014 की विजय का शंखनाद.’

पार्टी की दिल्ली शाखा ‘तबेले में लतिहाव’ की शिकार है. पर उसे इस शंखनाद से काफ़ी उम्मीदें हैं.

यह शायद पहला मौक़ा होगा जब किसी नेता की रैली से पहले उस स्थल का भूमि पूजन होने जा रहा है. पार्टी ने जापानी पार्क में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा है. वहां 29 सितंबर को बीजेपी के भगवान अवतरित होने वाले हैं.

तीन सर्वेक्षण, तीन नतीजे

उससे पहले बुधवार को अचानक दिल्ली के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण घोषित हो गए.

विधानसभा चुनाव: कितने विश्वसनीय हैं चुनावी सर्वे

तीन समाचार चैनलों और कुछ अख़बारों ने इन सर्वक्षणों को प्रसारित-प्रकाशित किया है. इनमें टाइम्स नाउ-सीवोटर, हैडलाइंस टुडे-सीवोटर और सीएनएन-आईबीएन-एचटी-सीफोर के सर्वे के कारण भ्रम तो था ही योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में ‘आप’ के अपने सर्वे ने इसे और भ्रामक बना दिया.

बड़ा भ्रम यह है कि एक ही सर्वेक्षक दो तरह के नतीजे दिखा रहा है.

टाइम्स नाउ के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस को 29, भाजपा को 30 और आप को नौ सीटें मिलेंगी. हैडलाइंस टुडे में यह संख्या इसी क्रम में 28, 28 और सात हो जाती है.

इसके विपरीत एचटी-सीफोर के अनुसार कांग्रेस को 32 से 37, बीजेपी को 22 से 27 और ‘आप’ को सात से 12. ‘आप’ के सर्वे में सीटों का ज़िक्र नहीं है पर वह सबसे बड़ी पार्टी होगी और सम्भवतः पूर्ण बहुमत पाएगी.

एचटी-सीफोर के अनुसार दिल्ली में भाजपा को 32 फ़ीसदी, कांग्रेस को 34 फ़ीसदी और ‘आप’ को 21 फ़ीसदी वोट मिलेंगे. ‘आप’ के अनुसार दिल्ली में भाजपा को 23, कांग्रेस को 24 और ‘आप’ को 32 फ़ीसदी वोट मिलेंगे.

तीन कोण के मुक़ाबले में 32 फ़ीसदी वोट आराम से पूर्ण बहुमत दिलाते हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 30 फ़ीसदी के आसपास वोटों से अच्छा ख़ासा बहुमत हासिल कर लिया.

सन 2008 के दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस को 40.31 और भाजपा को 36.34 फ़ीसदी वोट मिले थे. तब आमने-सामने का मुक़ाबला था.

इस बार तीसरी पार्टी के आने का क्या असर होगा, किसके वोट किसके पास जाएंगे और स्विंग के कारण सीटों पर क्या फ़र्क़ पड़ेगा इसे किसी ने स्पष्ट करने की कोशिश नहीं की है.

टाइस्म नाउ-सीवोटर के अनुसार ‘आप’ को 16 फ़ीसदी वोट मिलेंगे.

बसपा का ज़िक्र ही नहीं

इनमें से कोई भी बसपा के बारे में बात नहीं कर रहा जिसे पिछली बार 14.04 फ़ीसदी वोट मिले थे और जिसके वोट खिसकना आसान नहीं है.

विधानसभा चुनाव: कितने विश्वसनीय हैं चुनावी सर्वे

कहना मुश्किल है कि सर्वेक्षक बसपा के वोटर तक पहुँच भी पाए या नहीं. एचटी-सीफोर के अनुसार इस बार बसपा को सात फ़ीसदी वोट मिलेंगे. किसका क्या गणित है समझ में ही नहीं आता.

एचटी-सीफोर का दावा है कि दिल्ली के 14,689 वोटरों को इस सर्वेक्षण में शामिल किया गया है. औसतन हर क्षेत्र में तक़रीबन 200 वोटर.

‘आप’ का दावा है कि वह 35,000 वोटरों का सर्वे करा रहा है यानी औसतन 500 वोटर. सीवोटर ने चारों विधान सभाओं की 590 सीटों के लिए 39,000 वोटरों के सर्वे का दावा किया है यानी हर सीट पर 60 से 70 वोटर.

आप कल्पना करें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सुदूर और विविध जन-संस्कृतियों वाले इलाक़ों से कोई राय किस तरह निकल कर आई होगी.

एक फ़ॉर्म को भरने में तीन से पाँच मिनट का समय लगे और एक वोटर से दूसरे वोटर तक जाने में दस मिनट का समय भी लगे और एक बूथ से दूसरे बूथ में जाने का समय भी इसमें जोड़ें तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि छोटे से छोटे सैम्पल में भी कितना समय लगेगा.

योगेन्द्र यादव का सर्वे

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपनी पार्टी की तरफ़ से कराए सर्वे को मीडिया के सामने रखा. वहीं सर्वे का पूरा डेटा पार्टी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

पार्टी का दावा है कि विधानसभा चुनाव में न सिर्फ़ उनकी सरकार बनने जा रही है बल्कि नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर अरविंद केजरीवाल ने बढ़त हासिल की है.

‘आप’ ने योगेन्द्र यादव की देखरेख में कराया है. उसका कहना है कि योगेन्द्र यादव ‘आम आदमी पार्टी’ के वरिष्ठ नेता हैं. इसलिए सवाल उठेगा कि यह ‘आम आदमी पार्टी’ का सर्वे है, इस पर कैसे यक़ीन करें?

विधानसभा चुनाव: कितने विश्वसनीय हैं चुनावी सर्वे

यही सवाल उन मीडिया कंपनियों पर भी उठेगा जिनके मालिक प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न पार्टियों से जुड़े हैं.

इसका एक ही तरीक़ा है-पारदर्शिता. यदि सभी एजेंसियां टी.वी. चैनल और पार्टियां अपने-अपने सर्वे का पूरा का पूरा आंकड़ा अपनी वेबसाइट पर डाल दें तो जनता तय कर लेगी कि कौन सा सर्वे विश्वास करने लायक़ है.

‘आम आदमी पार्टी’ ने अपना कच्चा डेटा अपनी वेबसाइट पर रखा है. ‘आप’ ने तीन बार सर्वे कराया- फ़रवरी में, अगस्त के अंत में और तीसरा अभी चल रहा है.

पहले दो सर्वे पूरी दिल्ली की स्तर पर कराए गए जबकि तीसरा सभी 70 विधानसभाओं के स्तर पर अलग-अलग कराया जा रहा है.

इस तीसरे सर्वे में 70 में से केवल 22 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे आए हैं. पहले सर्वे में टोटल सैम्पल साइज़ 3310 था. दूसरे में 3325 और तीसरे में हर विधानसभा स्तर पर 500-500 का सैम्पल लिया जा रहा है. अंततः 35000 का सैम्पल पूरे दिल्ली के स्तर पर लिया जाएगा.

‘आप’ के अनुसार फ़रवरी में भाजपा को मिलने वाले वोट 35, कांग्रेस को 35 और आप को 14 फ़ीसदी थे, जो अगस्त में क्रमशः 31, 26 और 27 फ़ीसदी और सितम्बर में 23, 24 और 32 फ़ीसदी हो गए. यानी ‘आप’ सबसे आगे है.

इसके अनुसार बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 41 फ़ीसदी दिल्लीवासियों की पसंद हैं. दूसरा स्थान शीला दीक्षित(25%) और तीसरा विजय गोयल (20%) का है. साथ ही 41 फ़ीसदी लोग राजधानी में ‘आप’ की सरकार बनते देखना चाहते हैं.

बेशक ‘आप’ ने पिछले एक साल में दिल्ली में लगातार अपनी उपस्थिति बनाए रखी है. यह सर्वे उसके आंतरिक उपभोग के लिए नहीं है, बल्कि प्रचार के लिए है. महत्वपूर्ण यह है कि उसके निष्कर्ष दूसरी संस्थाओं के निष्कर्षों से काफ़ी अलग हैं. महत्वपूर्ण यह भी है कि दूसरी संस्थाओं के निष्कर्ष भी एक-दूसरे के विपरीत हैं.

कांग्रेस ही जीतेगी

विधानसभा चुनाव: कितने विश्वसनीय हैं चुनावी सर्वेहिंदुस्तान टाइम्स के लिए सी फोर के ओपिनियन पोल के अनुसार 'आप' ने बीजेपी के वोट काटे हैं. इस सर्वे में दावा किया गया है कि दिल्ली के अलग-अलग जातीय समूहों से, जिनमें 48 फ़ीसदी महिलाएं थी, बात की गई.

सर्वे के अनुसार जिन लोगों ने भी आम आदमी पार्टी को वोट देने की बात कही थी, उनसे यह भी पूछा गया कि अगर आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ नहीं होती तो आप किसे वोट देते.

54 फ़ीसदी लोगों का जवाब था बीजेपी को देते. 34 फ़ीसदी लोगों ने कहा कांग्रेस को देते. सिर्फ़ सात फ़ीसदी ने बीएसपी और पांच फ़ीसदी ने अन्य और निर्दलियों की बात कही. यानी आप ने बीजेपी के वोट काट लिए.

सर्वे का निष्कर्ष है कि कांग्रेस के ख़िलाफ़ माहौल तो बना पर ‘आप’ ने उस दोष को दूर कर दिया.

विश्वसनीयता का संकट

कोई दावा नहीं कर सकता कि हमारे देश में चुनाव पूर्व सर्वेक्षण तरह विश्वसनीय होते हैं. हमारी सामाजिक संरचना ऐसी है कि सर्वेक्षण के लिए सही साँचा ही तैयार नहीं हो पाता है. सर्वेक्षकों की विश्वसनीयता को लेकर सामान्य वोटर की दिलचस्पी दिखाई नहीं देती. और न उसे पेश करने वाले मीडिया हाउसों को उसे लेकर फ़िक्र दिखाई पड़ती है.

मोटे तौर पर यह एक व्यावसायिक कर्म है जो चैनल या अख़बार को दर्शक और पाठक मुहैया कराता है. सर्वेक्षक अपनी अध्ययन पद्धति को ठीक से घोषित नहीं करते और किसी के पास समय नहीं होता कि उनकी टेब्युलेशन शीट्स को जाँचा-बाँचा जाए.

चुनाव आयोग ऐसे सर्वेक्षणों की चुनाव के दौरान अनुमति नहीं देता इसलिए चुनाव के काफ़ी पहले से ये शुरू हो जाते हैं. इस साल जनवरी से इस क़िस्म के सर्वेक्षणों के निष्कर्ष सामने आ रहे हैं और दो या तीन महीने की अवधि के बाद ये दोबारा आते हैं.

हमारा वोटर प्रायः वोट देने में बिचौलियों की मदद लेता है और चुनाव के काफ़ी पहले उसके निर्णय का पता लगा पाना मुश्किल होता है.

बहरहाल एक्जिट पोल एक हद तक वोटर के मन को प्रकट कर पाते हैं. पर उनके परिणाम तभी आते हैं जब चुनाव का आख़िरी दौर पूरा हो जाए. उसके पहले के सर्वेक्षण माहौल बनाने का काम करते नज़र आते हैं.

International News inextlive from World News Desk