कानपुर। ईशा अंबानी 12 आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। ऐसे में उनके प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में खूब धूमधाम से पूरे हुए। इस दाैरान यहां पर देश-विदेश से तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची। खास बात तो यह है कि ईशा के प्री-वेडिंग फंक्शन में एक  'स्वदेश बाजार' नाम से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें में108 पारंपरिक हस्तशिल्प कला प्रदर्शन किया गया। इसमें लाेगों ने खरीददारी भी की। खुद ईशा भी मां नीता अंबानी और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन के साथ इस बाजार में दिखीं। बाजार में वह हस्तशिल्प कला को देखकर काफी खुश हो रही थीं।

दुल्हन बनने से पहले जब ईशा मां संग पहुंचीं 'बाजार',उदयपुर से आज रवाना हुआ अंबानी परिवार

मुकेश व नीता अंबानी संग मेहमानों ने खूब मस्ती की
ईशा अंबानी की शादी के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों के दौरान आए देशी और विदेशी मेहमानों ने खूब मस्ती की। खुद मुकेश व नीता अंबानी भी फंक्शन में नाच गा रहे थे। हालांकि अब आज सुबह अंबानी परिवार उदयपुर से रवाना हो चुका है। ईशा अंबानी व उनके मंगेतर आनंद पीरामल मुंबई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मुंबई में शादी की तैयारियां काफी तेजी से हाे रही हैं। बता दें कि अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में धूमधाम से मनाए हैं। इस दौरान यहां चार दिवसीय 'अन्न सेवा' में 10 दिसंबर तक 5,100 गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाने व स्वदेशी शिल्पों संरक्षण की पहल की।

ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुुंची स्मृति से लेकर हिलेरी क्लिंटन तक, ये सब भी रहा खास

ईशा अंबानी ने दुल्हन बनने से पहले गरीबों से ऐसे लिया आर्शीवाद, तस्वीरों में देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की शानदार शुरुआत

 

National News inextlive from India News Desk