ऋषभ पंत बने उपकप्तान

बांग्लादेश में अगले वर्ष होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए कल मंगलवार को 15 सदस्यीय युवा भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के तेज गेंदबाज आवेश खान और भोपाल के राहुल बॉथम टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। 27 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का 14 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मुंबई में हुई बैठक में भारतीय टीम की घोषणा की। तीन बार का चैंपियन भारत विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

त्रिकोणीय सीरिज पर कब्जा

वहीं दो दिन पहले सोमवार को भारत ने मेजबान श्रीलंका को फाइनल में हराकर त्रिकोणीय सीरिज पर कब्जा किया था। तीसरी टीम के रूप में इंग्लैंड की टीम थी जो एक भी एक मैच नहीं जीत सकी थी। वहीं इस अंडर-19 विश्व कप के ईशान किशन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान) वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अनमोलप्रीत सिंह, अरमान जाफर, रिकी भुई, मयंक डागर, जिशान अंसारी, महिपाल लरमोर, आवेश खान, शुभम मावी, खलील अहमद और राहुल बॉथम का चयन हुआ है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk