दो और श्रीलंकाई खिलाड़ी भी शामिल
ICC ने भारत और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया है। जिसमें भारत के ईशांत शर्मा और श्रीलंका के दिनेश चांदीमल पर 1-1 इंटरनेशनल मैच का बैन लगा है। तो वहीं अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी लाहिरु थकरिमाने और धम्मिका प्रसाद पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है। ICC ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। साथ में यह भी कहा, श्रीलंका की दूसरी इनिंग के पहले ओवर में एक घटना घटी। जिसमें ईशांत पर श्रीलंकाई बैट्समैन थरंगा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए गैर जरूरी जश्न मनाने के लिए 2 निलंबन अंक दिए गए हैं। यह आईसीसी के नियम 2.1.7 का उल्लंघन है। वहीं चांदीमल को आईसीसी आचार संहिता 2.2.7 के उल्लंघन के लिए 1 निलंबन अंक दिया गया है। यह नियम मैदान पर अनुचित और जानबूझकर खिलाड़ियों से टकराने से संबंधित है।


क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरी घटना भारत की दूसरी पारी के आखिरी ओवर से शुरु हुई। श्रीलंकाई गेंदबाज प्रसाद ने ईशांत की ओर कुछ बाउंसर फेंके जिसे उन्होंने छोड़ दिया। इसके फौरन बाद ईशांत श्रीलंका के बॉलर को देखकर हंसने लगे। इससे गुस्साए प्रसाद ने नियमों के विरुद्ध ओवर को तीसरा बाउंसर फेंक दिया जिसे अंपायर ने नोबॉल करार दे दिया। हालांकि अगल गेंद पर ईशंत ने प्वाइंट पर खेलकर 1 रन लिया और जब वह रनिंग के दौरान प्रसाद के पास से गुजरे तो उन्होंने गेंदबाज से कुछ कहा। इसके बाद उन दोनों में झड़प होने लगी। इस बीच विकेटकीपर चांदीमल वहां से गुजरते हुए ईशांत से जानबूझकर टकराते हुए निकल गए।

 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk