आने वाली 11 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म इशकजादे का कानपुर से भी एक गहरा नाता है. दरअसल फिल्म में परिनीती चोपड़ा के भूमिका निभाने वाले रतन राठौर कानपुर के ही थिएटर आर्टिस्ट हैं.

वह कहते हैं,'वैसे तो मैं दो दशकों से इसी पेशे में हूं लेकिन बॉलीवुड में यह मेरा पहला चांस है.' इस फिल्म के ऑडीशन के बारे में रतन के दोस्त ने उन्हें बताया था. पहले तो रतन ने ऑडीशन देने से मना कर दिया लेकिन बाद में अचानक उन्होंने अपना मन ऑडीशन देने के बना लिया वह बताते हैं, ' लखनऊ के दोस्त ने बताया था ऑडीशन के लिए लेकिन पहले मैने सोचा कौन  लखनऊ जाएगा ऑडीशन देने के लिए लेकिन बाद में किसी काम से मैं ऑडीशन वाले दिन ही  लखनऊ पहुंचा और इसीलिए ऑडीशन दे दिया. '

रतन के लिए फिल्म में रोल पाना आसान नहीं था. ऑडीशन देने के बाद उनसे कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उन्हें बुला लिया जाएगा. वह बताते हैं, '15 दिन बाद यशराज फिल्म से फोन आया कि आपका सेलेक्शन हो गया है. और मुझे मुम्बई बुलाया गया. '

मुंबई पहुंचने के बाद रतन पहली बार फिल्म के डाएरेक्टर हबीब फैजल और अर्जुन कपूर और परिनीती से मिले. रतन को देख कर हबीब ने परिनीती से पूछा कि 'यह हैं आपके अब्बू...कैसे लगे' तो परिनीती ने कहा , 'हां यह अब्बू ठीक हैं. '

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk