ALLAHABAD: स्वच्छता पखवाड़ा (1 से 15 अगस्त) के अन्तर्गत हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। छात्राओं ने श्रम की महत्ता को समझते हुए पूरे कैम्पस की सफाई की। इस अवसर पर डॉ। शमा रानी कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के सूत्र वाक्य मैं नहीें तुम पर प्रकाश डाला।

टॉप टेन में शामिल तीन छात्र

यूनाइटेड कॉलेज के तीन मेधावी छात्र एकेटीयू के टॉप टेन मेरिट लिस्ट में नामित हुए हैं। कालेज की छात्रा तान्या वर्मा 83.68 प्रतिशत अंक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन ब्रांच यूसीइआर, जय जायसवाल 85.90 प्रतिशत मैकेनिकल ब्रांच यूसीइआर और महिमा बहल 84 प्रतिशत अंक एमबीए ने शिक्षा कें क्षेत्र मे एक नया अध्याय लिखा है। प्रिंसिपल प्रो। केके मालवीय और प्रो। एचपी शुक्ल ने तीनो छात्रों को बधाई दी।

ईश्वर शरण में हुई गांधी प्रतिमा की सफाई

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम प्रभारी डॉ। सुमन अग्रवाल एवं डॉ। अंजना श्रीवास्तव के नेतृत्व में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में स्थित गांधी पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की गई। प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह ने गांधी जी की प्रतिमा को नहलाकर प्रतिमा का उद्घाटन किया। इसमे आयुष्मान गुप्ता, अमन सिंह, परमानंद, दीपक, विवेक आदि शामिल रहे।