पूरे गांव पर कहर

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने कल ईस्टन सीरिया पर देर रात अपना कहर बरपाया है। यहां पर अल-जोर इलाके के बघालिये गांव पर हमला कर दिया। जिससे इसके हमले में करीब 300 लोगों मारे जाने की खबर आ रही है। इस पूरे दिलदहलाने वाले मामले को लेकर कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों ने देर रात अचानक से पूरे गांव पर कहर ढहा दिया। घर में चैन से सो रहे करीब 300 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। इन मारे गए ग्रामीणों में ज्यादातर महिलायें, बच्चे और बुजुर्ग शामिल है। ये सभी भागने में असमर्थ होने की वजह से अधिक निशाने पर आ गए। वहीं सूत्रों की माने तो आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों का मुख्य निशाना सुरक्षा बलों और उनके परिजनों पर था। मरने वालों में काफी सख्ंया में सुरक्षा बलों के परिजन शामिल हैं।

परिजनों की हत्या

वहीं अल-जोर इलाके के बघालिये गांव पर हुए हमले को लेकर ब्रिटेन स्थित सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट ने भी जानकारी दी है। उसका कहना है आतंकी संगठन आईएसआईएस आतंकियों ने पूरे गांव पर तांडव मचाया है। इस दौरान करीब 135 लोग मारे गए हैं। इसके मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों के 80 से अधिक परिजनों की हत्या की है। इसके अलावा आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ युद्धरत स्थानीय लड़ाकों तथा सीरियाई सेना के 60 सदस्यों की भी हत्या कर दी। खबर यह भी आ रही है कि इस हमले में आतंकी संगठन आईएसआईएस के कम से कम 42 आतंकवादी भी मारे गए। हालांकि अभी आतंकियों के मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk