अमेरिकी जेल में जन्मा आईएस

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के जन्म पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस आतंकी संगठन का जन्म अमेरिकी जेल में हुआ था. 2003 में सद्दाम हुसैन शासन के पतन के बाद अमेरिकी फोर्सेस ने आईएस चीफ समेत कई दुर्दांत आतंकियों को अपने कब्जे में ले लिया था. इन कैदियों को अमेरिकी जेल के बुक्का कैंप में रखा गया.

जेलखाने में शुरू हुई साजिश

रिपोर्ट कहती है कि बुक्का कैंप में बगदादी अन्य खूंखार आतंकियों से मिला. इसी कैंप में इन आतंकियों ने एक अमेरिका के विरुद्ध बड़ा आतंकी संगठन खड़ा करने की योजना बनाई. इसके बाद 2009 में जैसे ही बगदादी जेल से बाहर निकला तो उसने आईएस का गठन कर दिया. बुक्का कैंप के बारे में रिपोर्ट बताती है कि कैदियों में झगड़ों को रोकने के लिए शिया और सुन्नी आतंकियों को अलग-अलग रखा गया था. इसके साथ ही संदिग्ध और खूंखार आतंकियों को एक साथ रखा गया और इसी प्रयोग ने इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठन की नींव रखी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk