अगर ISIS के र्सोसेज से आ रही न्यू्ज पर बिलीव करें तो इस खतरनाक ग्रुप का कहना है कि वो जल्दी ही अपने प्राइवेट बैंक चालू कर रहा है. उनका पहला ऐसा बैंक मोसुल सिटी में खोला गया है. इन बैंकों के खुलने से टैरेरिस्ट ग्रुप्स के लिए फाइनेशियल एडस मिलने के रास्ते काफी आसान हो जाने का डेंजर बहुत बढ़ जाएगा. मीडिया में आ रही रिर्पोट्स के अकॉर्डिंग बैंक खोलकर आईएसआई अपने कब्जे वाले एरियाज में फाइनेशियल पॉवर भी गेन करने की तैयारी कर रहा है।

ये बैंक टैरेरिस्टस के लिए फाइनेंशियल हेल्प मैनज करने के अलावा खराब हो गई डोमेस्टिक करेंसी दीनार को चेंज करने की फेसेलिटी भी दे रहे है. न्यूज में कहा जा रहा है कि आईएसआईएस के बढ़ते जियोग्राफिकल इंपेक्ट ने उसे इन फील्डस में अपनी इकोनॉमिक पॉवर बढ़ाने का मौका दे दिया है. इस मामले की स्टडी कर रहे लोगों को ऐसा भी लगता है कि यह बैंक आतंकवादी संगठन के कब्जे वाले उन एरियाज में ज्यादा पाप्युलर हो रहे हैं जहां ज्यादातर लोग गरीब हैं. उन्हें इस बैंक के जरिए बिना इट्रेस्ट के लोन अवेलेबल कराया जा रहा है.

वैसे इराकी सरकार इस खबर को काफी सीरियसली ले रही है. उसे इस बात की चिंता सताने लगी है कि बडे पैमाने पर इराकी मुद्रा इस बैंक में जमा होने से आईएसआई ग्रुप का असर देश के इकनॉमिक फील्डस पर भी बढ़ सकता है. इराक में आईएसआईएस के कब्जे वाले एरियाज में इराकी सरकार की ओर से अपने इंप्लाइज को करीब 4 अरब दीनार मंथली सेलरी के रूप में दिए जाते हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk