JAMSHEDPUR: पहली बार होम ग्राउंड पर जमशेदपुर एफसी की टीम उतरेगी। इस बीच स्टेडियम में मौजूद ख्ब् हजार मैच का आनंद लेंगे, तो आईसीएल के दीवाने टीवी पर भी मैच का आनंद ले सकेंगे। जमशेदपुर एफसी द्वारा खेले गए दोनों मैच ड्रा रहे हैं। ऐसे में टीम अपने होम ग्राउंड का फायदा जरूर उठाना चाहेगी। दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में रात 7.भ्फ् बजे मैदान के बीचो-बीच टॉस किया जाएगा और फिर आइएसएल का यह बहुप्रतीक्षित मैच अपने निर्धारित समय से रात के आठ बजे शुरू हो जाएगा। जेआरडी स्पोटस कॉम्पलेक्स के चारों ओर फ्0 ड्रॉप गेट और क्7 बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। क्ख् बजे से नो इंट्री शुक्रवार को दोपहर क्ख् बजे से ही स्टेडियम की ओर आनेवाले रास्ते में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। चार बजे पहुंचे स्टेडियम दर्शकों के प्रवेश के लिए संध्या चार बजे से ही जेआरडी टाटा स्पो्टर्स कांप्लेक्स का गेट खुल जाएगा। दर्शक चार बजे से ही स्टेडियम के भीतर प्रवेश कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

 

छह बजे से सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम होगा, जो संध्या सात बजे तक चलेगा। शाम छह बजे से झुमाएंगे सुखविंदर शाम म् बजे पाश्‌र्र्व गायक सुखविंदर सिंह जमशेदपुर एफसी टीम के बनाए गए एंथम से खिलाडि़यों में जोश भरेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक मैदान में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। आठ मैच और होंगे टाटा में जमशेदपुर एफसी का होम ग्राउंड में यह अंतिम मैच नहीं है। शुक्रवार को जेएफसी जेआरडी में होमग्राउंड में पहला मैच खेलेगी। अभी जमशेदपुर में आठ और मुकाबले होने है, जो चार मार्च तक चलेगा। ऐसे में दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। जमशेदपुर एफसी इस सीजन में कुल क्8 मैच खेलेगी, जिसमें नौ मैच शहर से बाहर खेलेगी और नौ मैच जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। इन बातों का रखें ख्याल -स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें, माचिस, हेलमेट, हथियार, विस्फोटक, खाने का सामान, कैमरा आदि ले जाने की मनाही होगी। --बैरिकेड व क्रॉस को कूदकर पार करने का प्रयास ना करें। -वाहन धीमी चलाएं। -अपने बच्चों को अकेले ना छोड़ें। -वाहन को यत्र-तत्र पार्क ना करें। -कंट्रोल रूम से दिए जा रहे निर्देश को ध्यानपूर्वक सुन उसका पालन करें। --गेट इंट्री के अनुसार पार्किग की व्यवस्था की गई है। उसी के अनुसार वाहन पार्किग करें। -स्टेडियम में प्रवेश करने व बाहर निकलने समय पंक्तिबद्ध रहें। आपात की स्थिति में इस नंबर पर करें संपर्क सिक्योरिटी कंट्रोल रूम -0म्भ्7-म्भ्00भ्ब्ब्, 7म्फ्ख्987ब्म्भ् फायर ब्रिगेड-0म्भ्7-म्म्ब्7777 पुलिस कंट्रोल रूम-0म्भ्7-ख्ब्फ्क्0फ्0 टीएमएच-0म्भ्7-ख्ख्ख्ब्भ्ब्भ् एमजीएम अस्पताल : 0म्भ्7-ख्ब्ख्फ्फ्क्भ् एंबुलेंस : 0म्भ्7-म्म्00क्00 साकची थाना : 9ब्फ्क्70म्ब्9क् बिष्टुपुर थाना : 9ब्फ्क्70म्ब्97