प्रताड़ना की सारी हदें पार
संयुक्त राष्ट्र के सीरिया पर जांच करने वाले स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय आयोग ने 300 पन्नों की ताजा रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में सीरिया के प्रभाव वाले इलाकों में IS द्वारा रेप, मर्डर और बंदी बनाकर रखे गये लोगों के यौन शोषण के अलावा कई ऐसी घटनाओं का खुलासा हुआ है, जो अब तक मीडिया में नहीं आई. इस्लामिक स्टेट ने महिलाओं और कम उम्र की लड़कियों के साथ जबरन निकाह समेत तरह-तरह के अत्याचार और इस्लाम के प्रति अपमान का हवाला देते हुये पुरुषों के प्रति प्रताड़ना की सारी सीमायें तोड़ दी हैं.

सरेआम कोड़े बरसाये जाते हैं
रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सिगरेट पीते हुये पाया जाता है, तो आतंकवादी उनकी अंगुलियां काट देते हैं और चोरी में पकड़े गये तो उनके हाथ धड़ से अलग कर दिये जाते हैं. इसके अलावा महिलाओं के साथ चलने, टैटू बनवाने वालों और शुक्रवार की नमाज अदा नहीं करने वालों पर सरेआम कोड़े बरसाये जाते हैं. इसके अलावा IS के आतंकवादियों से सहमे लोग अपनी बेटियों का बाल विवाह करने पर मजबूर हो रहे हैं, ताकि वे इनके हाथों में न आ जायें. IS के आतंकवादी अब अपनी मुद्रा निकालने की योजना भी बना रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk