पिछले दिनों ये खबर आने के बाद की इस्लामिक स्टेट सरगना अबू अल बगदादी गंभीर रूप से घायल है अब इराक के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट (IS) में नंबर दो की हैसियत वाले आतंकी अबू अल-अफरी के मारे जाने का दावा किया. बताया जा रहा है कि अफरी देश के उत्तर में स्थित एक मस्जिद में अन्य आतंकियों के साथ बैठक कर रहा था. इसी दौरान मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में वह मारा गया. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है.

 

इराक के रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘खुफिया विभाग से पुख्ता सूचना मिलने के बाद अमेरिकी नेतृत्व वाले बल ने आइएस के दूसरे शीर्ष आतंकी अबू अल-अफरी को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. हमले में उसके साथ अन्य आतंकियों की भी मौत हो गई है.’ अबू अफरी का असली नाम अब्दुल रहमान मुस्तफा मुहम्मद है. रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में तेल अफर के निकट स्थित अल-इयाधिया गांव की मस्जिद पर हुए इस हमले का वीडियो भी जारी किया है.

 

अपुष्ट जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से आइएस गतिविधियों की कमान अफरी के हाथ में ही थी. पिछले सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अफरी की जानकारी देने वाले को 70 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. इराकी अधिकारियों ने हालांकि इससे पहले भी कई बार शीर्ष आतंकियों के मारे जाने के दावे किए, जो बाद में गलत साबित हुए थे.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk