दिल्ली में सोमवार की दोपहर इसराइली दूतावास के बाहर कूटनयिक की कार में धमाका हुआ जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दिल्ली और जॉर्जिया के तिब्लिसी शहर में धमाके लगभग एक ही समय पर हुए. इन धमाकों के लिए इसराइल ने ईरान को दोषी ठहराया है.

इसके जवाब में ईरान के फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पॉकपर्सन रमीन मेहमनपरस्त ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसराइल ने ईरान के खिलाफ़ वॉर का माहौल बनाने के लिए इन घटनाओं का अंजाम दिया है. उन्होंने कहा, 'ईरान टेरेरिज्म का पुरज़ोर विरोध करता है और खुद इसका शिकार रहा है.'

इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि निश्चित रूप से किसी न किसी इक्यूपमेंट के ज़रिए कार को निशाना बनाया गया है. दिल्ली के पुलिस कमीश्नर  बीके गुप्ता ने कहा, "कार को निशाना बनाया गया जिसके बाद इसमें धमाका हुआ और आग लग गई. ज़्यादातर नुकसान आग लगने से हुआ है. ऐसा लगता है कि गाड़ी में जो कुछ भी लगाया गया या चिपकाया गया वो पीछे की तरफ़ लगाया गया है." "दिल्ली में हुए धमाके में कार को निशाना बना गया और आग लग गई. ज़्यादातर नुकसान आग लगने से हुआ है. ऐसा लगता है कि गाड़ी में जो कुछ भी लगाया गया या चिपकाया गया वो पीछे की तरफ़ लगाया गया है."

बीके गुप्ता ने बताया, "चार लोग घायल हुए हैं जिसमें एक इसराइली दूतावास का ड्राइवर मनोज शर्मा भी है. उसे मामूली चोटें आई हैं और इसराइली दूतावास में काम करने वाली 40 वर्षीया महिला ताल येशोवा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है. वह होश में हैं और स्थिर है."

उधर, फॉरेन मिनिस्टर एसएम कृष्णा ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है, "भारत इसकी निंदा करता है. घटना की जाँच शुरू हो गई है और क़ानून अपना काम करेगा. दोषियों को पकड़ा जाएगा."Agency

National News inextlive from India News Desk